सपा मुखिया अखिलेश यादव और आप नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां सपा मुखिया ने बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी कहा कि ये चुनाव यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और यह तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का चुनाव है. संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन के बाबत कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता सपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा. वहीं अखिलेश यादव ने X पर एक और पोस्ट की, जिसमें लिखा कि 'एकता में जीत है.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि, चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा जाए, यह तो ग्राम सभा और प्रधानी के चुनाव में देखे थे. वहीं उन्होंने संजय सिंह की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि, इनपर और इनके नेता पर भी झूठे मुकदमे लादकर परेशानी में डाल दिया, हमें उम्मीद है जनता ये सब जान रही है, देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी.
'दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस'
वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, 'मैं अखिलेश यादव का धन्यवाद देता हूं कि जब हमारे मुखिया को जेल में डाल दिया गया, दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. तब समाजवादी पार्टी के मुखिया हमारे समर्थन में दिल्ली पहुंचे और रैली की. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया गया है. राजकुमार आनंद का बिना नाम लिए कहा कि,हमारे एक नेता पर पहले ईडी से छापे पड़वाए फिर उन पर दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवा दिया.
ये लोकतंत्र बचाने का चुनावः संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि, ये लोकसभा चुनाव आसान नहीं है. 2024 का ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता सपा प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा. कोई शर्त नहीं कोई सीट की मांग नही है. हम पूरे यूपी में सपा प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन का प्रचार करेंगे. अभी कांग्रेस से हमारी बात नहीं हुई है जब उनसे बात हो जाएगी तो और बातें तय होंगी. 2024 का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है. यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यह तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का चुनाव है. इंडिया गठबंधन जीतेगा. हमारे एक-एक कार्यकर्ता सपा उम्मीदवार को जिताने का काम करेगा.