scorecardresearch
 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अल्ताफ ने चुनाव न लड़ने की अटकलों का किया खंडन, बोले- मैं स्वस्थ हूं चुनाव लडूंगा

अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ ने अपने चुनाव न लड़ने की अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने आगे कहा मेरा स्वास्थ्य कल से बेहतर है और लगातार सुधार हो रहा है. मेरे डॉक्टर ने मुझे बोला कि सिर्फ बुखार था. मैं बिल्कुल ठीक हूं और इलेक्शन लडूंगा.

Advertisement
X
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ट नेता और अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार मियां अल्ताफ ने अपने चुनाव न लड़ने की अटकलों को विराम लगा दिया है. उन्होंने शनिवार को अपने चुनाव न लड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह पहले अस्वस्थ थे, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर अपने चुनाव न लड़ने की अफवाहों खारिज करते हुए बताया कि वो पूरी तरह से ठीक है. ये जो अफवाह फैलाई गई या फैल गईं. ऐसा कोई मामला नहीं था कि मुझे इलेक्शन नहीं लड़ना है. अगर मेरी तबीयत खराब होती तो मैं अपनी पार्टी को बताता कि मेरा जगह कोई और प्रत्याशी मैदान में उतारें. 

उन्होंने आगे कहा मेरा स्वास्थ्य कल से बेहतर है और लगातार सुधार हो रहा है. मेरे डॉक्टर ने मुझे बोला कि सिर्फ बुखार था. मैं बिल्कुल ठीक हूं और इलेक्शन लडूंगा.

यह भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, राज्य का दर्जा भी म‍िलेगा', PM मोदी का ऐलान

उमर अब्दुला ने की मुलाकात

उन्होंने कहा, उमर अब्दुल्ला ने भी आज मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की और मेरे स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली. वह राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां नहीं आए, बल्कि केवल मेरी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी लेने आए थे.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में 5 लोकसभा सीटें बची हैं. जिसमें से 2 सीटों पर BJP का कब्जा है तो वहीं 3 सीटों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) काबिज है. 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था, जिसमें लद्दाख भी शामिल था. तब यहां 6 लोकसभा सीटें थीं. जम्मू-कश्मीर में BJP एनडीए गठबंधन के साथ सभी 5 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. तो जेकेएनसी INDIA ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद अकेले पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

यह भी पढ़ें: अब जम्मू कश्मीर में भी फंसा गठबंधन, उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को दो टूक

5 चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग होगी. उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement