scorecardresearch
 

14 करोड़ की संपत्ति, ढाई लाख की पिस्टल, इतना है कर्ज... Badaun से चुनाव लड़ रहे शिवपाल के बेटे आदित्य ने चुनावी हलफनामे में बताया

Badaun Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी द्वारा आदित्य यादव को हाल ही में शिवपाल की जगह बदायूं से प्रत्याशी बनाया गया है. आदित्य वैसे तो करोड़पति हैं लेकिन उनके पास अपना कोई भी निजी वाहन नहीं है. लेकिन सुरक्षा के लिए उनके पास पिस्टल जरूर है. 

Advertisement
X
सपा नेता आदित्य यादव
सपा नेता आदित्य यादव

यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सपा नेता आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वह शिवपाल यादव के बेटे हैं. आदित्य ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 14 करोड़, 21 लाख 31269 रुपये की कुल संपत्ति है. जिसमें 11 करोड़ 79 लाख की चल संपत्ति और 2 करोड़ 42 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 

Advertisement

टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री लिए हुए आदित्य यादव को हाल ही में शिवपाल की जगह बदायूं से सपा प्रत्याशी बनाया गया है. आदित्य वैसे तो करोड़पति हैं लेकिन उनके पास अपना कोई भी निजी वाहन नहीं है. लेकिन सुरक्षा के लिए उनके पास पिस्टल है. 

आदित्य यादव ने चुनावी हलफनामे में बताया

आदित्य यादव ने नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल संपत्ति 14,21,31269 रुपये हैं, जिसमें 11,79,10169 की चल संपत्ति और 2,42,21100 रुपये की अचल संपत्ति है. साथ ही आदित्य के पास 9.093 एकड़ कृषि भूमि और 77500 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि उत्तराखंड में है.  

निजी वाहन नहीं, सुरक्षा के लिए रखते हैं पिस्टल 

आदित्य को विरासत में कोई भी अचल संपत्ति नहीं मिली है. अचल संपत्ति को आदित्य ने स्वयं अर्जित किया है. उनके पास ₹304260 कैश है जबकि 9.74 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी है. 3.85 लाख के जेवरात हैं लेकिन कोई भी निजी वाहन नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से आदित्य के पास एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 2.86 लाख है. आदित्य के पास 78.4 हजार का मोबाइल भी है. 

Advertisement
शिवपाल संग आदित्य

आदित्य की पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव के पास जेवरात, शेयर और नकदी समेत 38,83262 रुपये की कुल संपत्ति है. राजलक्ष्मी के पास  केवल चल संपत्ति ही है, जिसमें 10,88640 रुपये की ज्वैलरी और 78400 रुपये का एक मोबाइल भी शामिल है. 

इतने करोड़ रुपये है कर्ज 

आदित्य यादव के पास 2,30,91305 रुपए का कर्ज है, वहीं उनकी पत्नी के ऊपर भी 6,22176 रुपये को देनदारी है. जबकि, बेटे शिवप्रताप सिंह यादव के पास 53,321रुपये बैंक में जमा है, साथ ही बैंक में 2 लाख की एक FD भी है. 

आदित्य यादव और उनकी पत्नी पर कोई भी मुकदमा नहीं है लेकिन आदित्य यादव पर आयकर विभाग आगरा में 3,62,582 रुपये का एक वाद लंबित है. आदित्य के आय के स्रोत रेम्युनरेशन, व्यापार और कंसल्टेंसी है, जबकि पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव रेम्यूनरेशन और व्यापार से आय अर्जित करती हैं. 

रेम्युनरेशन मेहनताना ही होता है लेकिन इसको वेतन नही कह सकते हैं. किसी व्यक्ति, संस्था की किसी निश्चित वक़्त तक अपनी सेवाओं को देना और उसके बदले अर्जित धन को रेम्युनरेशन कहते हैं. उदाहरण- जब हम किसी टूरिस्ट प्लेस पर गाइड की सेवा लेते हैं तो उसको उसके जो मेहनताना देते हैं, यही मेहनताना गाइड के लिए रेम्यूनरेशन है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement