लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं और पार्टियों की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके साथ-साथ एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक के साथ न्यूजरूम में खास बातचीत की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई इसलिए नहीं रहना चाहता क्योंकि वहां न नीति है, न नेतृत्व है, न नियत है. ये राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं गए. जो देश की नब्ज को ही न जाने वो नेता कैसा? ऐसे फैसले कांग्रेस ने किए हैं जो कांग्रेस को तबाही की कगार पर ले गए हैं. कांग्रेस अब बचेगी नहीं. कांग्रेस का पूरा इतिहास नफरत से भरा है.
शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आजतक से बातचीत में शिवराज ने कहा कि मैं लोगों से खास तौर पर जुड़ा रहता हूं. मेरे लिए सब बहन हैं, भाई हैं. लोग मुझे मामा कहते हैं. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व मुझे जो काम देती है, मैं करता हूं. शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मौजूदा सीएम मोहन यादव अच्छा काम कर रहे हैं.
'जनता मुझे मामा मानती है'
उन्होंने कहा कि मैं खुद मामा और भाई नहीं बनता, जनता मुझे ये मान चुकी है. मध्यप्रदेश के लोग मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं. शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट तय किया है. हम अपने राज्य में सभी 29 सीटें जीत रहे हैं.
'भारत विश्व गुरु बनेगा'
पूर्व सीएम ने कहा कि देश की जनता के मन में मोदी जी बसे हैं और भारत विश्व गुरु बनेगा. शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा 370 सीटें पार करेगी और NDA 400 सीटें पार करेगी. उन्होंने कहा कि NDA आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. हम तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. दक्षिण में भी हमारी ज्यादा सीटें आ रही हैं.
INDIA गठबंधन पर क्या बोले?
पूर्व सीएम ने कहा कि INDIA गठबंधन मज़बूरी में बनी है. सबका अपना अपना स्वार्थ है. विपक्ष के लोग डर के एक साथ आए हैं. इनके पास कोई संगठन नहीं है.
परिवारवाद पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
परिवारवाद पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परिवारवाद विपक्ष में है. भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि जितने भी विपक्ष के नेताओं पर ED या CBI की रेड चल रही है उसमें हमारी सरकार का कोई रोल नहीं है. एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.