scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव से पहले BRS सांसद रंजीत रेड्डी ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले केसीआर की पार्टी BRS को बड़ा झटका लगा है. बीआरएस सांसद डॉ. रंजीत रेड्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया, उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

Advertisement
X
सांसद रंजीत रेड्डी ने BRS से इस्तीफा देकर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है
सांसद रंजीत रेड्डी ने BRS से इस्तीफा देकर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है

लोकसभा चुनाव से पहले केसीआर की पार्टी BRS को बड़ा झटका लगा है. बीआरएस सांसद डॉ. रंजीत रेड्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बीआरएस छोड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. उनके साथ खैरताबाद के BRS विधायक दानम नागेंद्र ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सूत्रों के मुताबिक रंजीत रेड्डी कांग्रेस के टिकट पर चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. सांसद रंजीत रेड्डी आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और एआईसीसी प्रभारी दीपादास मुंशी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.
 

Advertisement

Image

बीआरसए से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी समर्थकों और लोगों को सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने बीआरएस को औपचारिक इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. मैं बीआरएस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि पार्टी ने मुझे चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया और क्षेत्र की जनता ने भी मुझे सहयोग दिया. रंजीत रेड्डी ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मैंने अपना इस्तीफा सौंपने का यह कठिन निर्णय लिया है.

सांसद रेड्डी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए मैंने आज बीआरएस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी के नेता केसीआर और कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर को विशेष धन्यवाद देता हूं. मैं उनसे मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की अपील करता हूं. साथ ही कहा कि इन सभी वर्षों में पार्टी में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.

Live TV

Advertisement
Advertisement