scorecardresearch
 

'हमने इन्हें सत्ता सौंपी, लेकिन ये संभाल नहीं पाए...', सीता सोरेन ने लगाए हेमंत-कल्पना पर आरोप

सीता ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने झारखंड को चारागाह बना दिया है, लेकिन अब यह सब नहीं चलनेवाला है. बता दें कि जामताड़ा भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए. मौके पर भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद थीं.

Advertisement
X
सीता सोरेन
सीता सोरेन

सीता सोरेन ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देवर-देवरानी ने कभी संघर्ष नहीं किया. सत्ता तो इन्हें हमने थाली में परोस कर दी है. इन्हें संघर्ष और दुनियादारी का क्या पता है. उन्होंने शिबू सोरेन का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा ने तो संघर्ष किया ही, हमने और हमारे पति दुर्गा सोरेन ने भी जो संघर्ष किया आज उसका नतीजा है कि झारखंड मिला है. हमने इन्हें सत्ता दी, मुकाम दिया लेकिन आज हमारी इज्जत करना ये लोग भूल गए. 

Advertisement

झारखंड को बना दिया चारागाह: सीता सोरेन
सीता ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने झारखंड को चारागाह बना दिया है, लेकिन अब यह सब नहीं चलनेवाला है. बता दें कि जामताड़ा भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए. मौके पर भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद थीं. उन्होंने पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यह सब बातें कहीं.

'सीता सोरेन के आरोप गलत'
हालांकि पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडे ने पहले भी कहा था कि सीता सोरेन के तमाम आरोप गलत हैं. इन्हें अगर तवज्जो नहीं दी जाती तो ये तीन बार की विधायक कैसे होतीं. ये सम्मान तो उन्हें इसलिए ही मिला था की पार्टी के कद्देवार नेता स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की वो पत्नी है. पार्टी में भी उन्हें केंद्रीय महासचिव का पद दिया गया था. जब दुर्गा सोरेन का निधन हुआ था उस वक्त सरकार जेएमएम की नहीं थी.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने भी संघर्ष करके मुकाम पाया है. जब 2019 का विधासभा चुनाव था और राज्य में रघुवर दास की सरकार थी, तब हेमंत सोरेन ने जेएमएम की सत्ता में वापसी के लिए जमकर पसीना बहाया था. ये पहली बार हुआ था कि जेएमएम को 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 30 सीट मिली थीं. कल्पना सोरेन ने भी पहले ट्वीट किया था कि परिस्थिति के कारण हेमंत सोरेन राजनीति में हैं वरना वो आर्किटेक्ट बनना चाहते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement