scorecardresearch
 

'जीजा हो या साला, अमेठी में हर कोई है मोदी का मतवाला...', Smriti Irani का कांग्रेस पर तंज

चुनावी जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब जीजा को मांग रहे हैं अमेठी से. लेकिन मैं कहना चाहती हूं, 'जीजा हो या साला, अमेठी में हर कोई है मोदी का मतवाला.' 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनपर निशाना साधा है. चुनावी जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब जीजा को मांग रहे हैं अमेठी से. लेकिन मैं कहना चाहती हूं, 'जीजा हो या साला, अमेठी में हर कोई है मोदी का मतवाला.' 

Advertisement

स्मृति ने आगे कहा कि जीजा जी (रॉबर्ट वाड्रा) की नजर कागजों पर रहती है. अगर जीजा जी आएंगे तो अपने घर के कागज छिपा लेना. राहुल हों या जीजा जी किसी को अमेठी के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तो अमेठी के गांवों तक के नाम नहीं याद होंगे. राहुल गांधी ने तो अपना परिवार ही बदल लिया. अब वो वायनाड़ को अपना परिवार बताने लगे हैं. 

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने 15 वर्ष सांसद रहकर जितना काम करवाया था, उससे ज़्यादा वह सिर्फ पांच वर्ष में करवा चुकी हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि "एक समय था जब बसों में सफर करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रूमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे. राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नजर इस सीट पर है."

Advertisement

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की यह टिप्पणी उन अटकलों के बाद आई है, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी. अमेठी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दे दी थी. फिलहाल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा इस बार अमेठी किसकी होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement