scorecardresearch
 

लग्जरी कारें, दुबई-लंदन में अपार्टमेंट... BJP की इस महिला उम्मीदवार ने घोषित की ₹1400 करोड़ की संपत्ति

श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है. साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है. पल्लवी डेम्पो उनकी पत्नी हैं, जिन्हें बीजेपी ने साउथ गोवा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
साउथ गोवा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने अपना नामांकन दाखिल किया. (फोटो: आजतक)
साउथ गोवा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने अपना नामांकन दाखिल किया. (फोटो: आजतक)

भाजपा ने दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र से बिजनेसमैन श्रीनिवास डेम्पो की पत्नी पल्लवी डेम्पो को अपना उम्मीदवार बनाया है. पल्लवी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दक्षिण गोवा जिला कलेक्टरेट में जमा किया. इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उनके साथ मौजूद रहे. रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किए गए 119 पन्नों के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,400 करोड़ रुपये है. डेम्पो ग्रुप का बिजनेस फ्रेंचाइज फुटबॉल लीग से लेकर रियल एस्टेट, जहाज निर्माण, शिक्षा और खनन कारोबर तक फैला हुआ है.

Advertisement

पल्लवी के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, वहीं श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है. जहां पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है, वहीं श्रीनिवास की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 83.2 करोड़ रुपये है. श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है. साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है. 

पल्लवी के पास 2.5 करोड़ की 4 गाड़ियां हैं

पल्लवी के हलफनामे के ​मुताबिक उनके पास अलग-अलग सीरीज की तीन मर्सिडीज बेंज कारें हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1.69 करोड़, 16.42 लाख, 21.73 लाख है. एक कैडिलैक कार है, जिसकी कीमत 30 लाख है. एक महिंद्र थार एसयूवी है जिसकी कीमत 16.26 लाख है. पल्लवी डेम्पो ने अपने एफिडेविट में जानकारी दी है कि उनके पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है. जहां पल्लवी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया, वहीं श्रीनिवास ने उसी वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CAA कानून को रद्द करने की बात, UCC को लागू नहीं करने का वादा... ममता बनर्जी की पार्टी का घोषणा पत्र जारी

पल्लवी के पास 217.11 करोड़ के बॉन्ड हैं

पल्लवी के पास 217.11 करोड़ के बॉन्ड, 12.92 करोड़ की सेविंग्स और करीब 9.75 करोड़ रुपए की अन्य चीजें शामिल हैं. 49 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार के पास एमआईटी, पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. पल्लवी डेम्पो के साथ-साथ बीजेपी के उत्तरी गोवा से उम्मीदवार श्रीपद नाइक ने भी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

उत्तरी गोवा से बीजेपी कैंडिडेट श्रीपद नाइक पांच बार के सांसद रहे हैं, और अपना सातवां चुनाव लड़ रहे हैं. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नाइक ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'भाजपा सरकार ने गोवा के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया है. 1999 और 2014 की तरह, भाजपा गोवा की दोनों संसदीय सीटें जीतेगी.' श्रीपद नाइक ने अपने चुनावी हलफनामे में ₹2.05 करोड़ की चल संपत्ति, ₹8.81 करोड़ की अचल संपत्ति और ₹17 लाख की वार्षिक आय घोषित की है. (रितेश देसाई के इनपुट के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement