लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने अपनी इस लिस्ट में दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सपा ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल कर दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया है तो मुरादाबाद लोकसभा सीट से डॉ. एसटी हसन पर एक बार फिर से दांव लगाया है.
PDA को साधने की कोशिश
समाजवादी पार्टी ने पहले बिजनौर लोकसभा सीट से दलित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले यशवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब पीडीए का फॉर्मूला देते हुए इस सीट से ओबीसी वर्ग से आने वाले दीपक सैनी को टिकट दिया है.
47 उम्मीदवारों के नाम कर ऐलन कर चुकी है सपा
इससे पहले सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से अब तक 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सपा ने 20 मार्च को अपनी छठी लिस्ट जारी की थी, जिसमें सपा ने संभल से शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, नोएडा से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद को टिकट दिया.
यह भी पढ़ें: कन्नौज ही नहीं इस सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, जेल में आजम खान से मीटिंग के बाद अटकलें तेज
समाजवादी पार्टी ने चौथी लिस्ट में 7 नामों का ऐलान किया था. इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक, लालगंज से दरोगा सरोज को मौका दिया था, लेकिन अब यशवीर सिंह का टिकट काट दिया है.
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, मुलायम सिंह के करीबी रहे पूर्व MP देवेंद्र सिंह यादव BJP में शामिल
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस और अन्य दलों के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. कांग्रेस पूरे यूपी में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो सपा अपने अन्य सहयोगियों के साथ बाकी बची हुई लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बसपा ने जारी की अपनी पहली लिस्ट
वहीं, सपा से पहले रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में पहली लिस्ट जारी कर 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बसपा ने अपने 16 उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है.