scorecardresearch
 

एक राइफल, ढाई करोड़ के जेवर... सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी मेनका गांधी के पास कितनी है संपत्ति? चुनावी हलफनामे में बताया

2024 में दिए शपथ पत्र के अनुसार मेनका गांधी के पास एक राइफल है. पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 42 करोड़ 92 लाख रुपये बढी है. पिछले 5 वर्षों में बढ़कर आज मेनका गांधी की चल-अचल संपत्ति 96 करोड़ 67 लाख रुपये हो गई है.

Advertisement
X
सुल्तानपुर में मेनका गांधी
सुल्तानपुर में मेनका गांधी

भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने आज यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. 2024 में दिए शपथ पत्र के अनुसार, मेनका गांधी के पास एक राइफल है. पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 42 करोड़ 92 लाख रुपये बढी है. पिछले 5 वर्षों में बढ़कर आज मेनका गांधी की चल-अचल संपत्ति 96 करोड़ 67 लाख रुपये हो गई है. 

Advertisement

शपथ पत्र के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पास 48,500 रुपये नगद है. बैंक खातों में 16 करोड़ 43 लाख रुपए जमा है. वही 23 करोड़ 30 लाख रुपए के विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं. बीमा पॉलिसियों में 77 लाख 92 हजार रुपए इन्वेस्ट किए हैं.

इसके अलावा उनके पास मौजूद जेवरात/सोने-चांदी की कुल कीमत दो करोड़ 82 लाख 24 हजार है. मेनका के पास एक रायफल भी है. जिसकी कीमत 40000 है। इसके अलावा मेनका गांधी के पास लगभग 50 करोड़ 70 लाख रुपए कीमत की जमीन भी मौजूद है.इस अनुसार मेनका गांधी की आज 2024 में कुल चल-अचल संपत्ति 96 करोड़ 67 लाख रुपये है।

 पहले कब कितनी रही मेनका गांधी के पास दौलत? 

पीलीभीत में वर्ष 2014 में नामांकन के समय उनकी चल-अचल संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये थी.पांच वर्ष बाद वर्ष 2019 में उनकी संपत्ति बढ़कर 53 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई. लेकिन अब 2024 में उनकी संपत्ति बढ़कर लगभग 97 करोड़ हो गई है.यानि पिछले 5 सालों में लगभग 43 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement

चुनावी शपथ पत्र के मुताबिक मेनका गांधी के ऊपर बैंकों की एक करोड़ 27 लाख 37 हजार 520 की देनदारी है. मेनका आयकर दाता भी है. करोड़ों की हैसियत होने के बावजूद उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है. हालांकि वह असलहे की शौकीन है. उनके पास करीब 40000 रुपये कीमत की एक राइफल है.

 3 किलो सोना, 85 किलो चांदी 

भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के पास 3 किलो 415 ग्राम सोने के जेवरात है. उनके पास करीब 85 किलो चांदी भी है. दोनों की कीमत हलफनामे में एक करोड़ 52 लाख 86 हजार 743 बताई गई है.

 इंटरमीडिएट पास हैं मेनका गांधी 

केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित द लॉरेंस स्कूल सनावर से 1972 में आईसीएस (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह बात उन्होंने चुनावी हलफनामे में बताई है.

(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement