scorecardresearch
 

Sultanpur Chunav Result: सुल्तानपुर में मेनका गांधी हार गईं चुनाव, सपा के रामभुआल ने मारी बाजी

Sultanpur Chunav Result: सुल्तानपुर संसदीय सीट से मेनका गांधी चुनाव हार गई हैं. यहां बीजेपी के देवेंद्र बहादुर को छोड़ दें तो दूसरा कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो इस सीट पर दूसरी बार सांसद बनने में कामयाब रहा हो. इस सीट पर किसी एक नेता का कभी दबदबा नहीं रहा. आजादी के बाद कांग्रेस यहां 8 बार जीती, लेकिन हर बार चेहरे अलग रहे. बसपा 2 बार, जबकि बीजेपी 4 बार जीती.

Advertisement
X
मेनका गांधी, राम भुआल निषाद और उदय राज वर्मा.
मेनका गांधी, राम भुआल निषाद और उदय राज वर्मा.

Sultanpur Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. यहां भाजपा के टिकट पर मेनका गांधी एक बार फिर से चुनावी मैदान में थीं, लेकिन सीट नहीं बचा पाईं. यहां समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद ने 43174 वोटों से चुनाव जीत लिया है. उन्हें 444330 वोट मिले, जबकि भाजपा से मेनका गांधी को 401156 वोट हासिल हो सके. यहां बसपा ने उदय राज वर्मा को टिकट दिया था, जिन्हें 163025 वोट मिले.

Advertisement

आजादी के बाद कांग्रेस यहां 8 बार जीती, लेकिन हर बार चेहरे अलग रहे. इसी तरह से बसपा 2 बार जीती और दोनों बार अलग-अलग थे, जबकि बीजेपी 4 बार जीती, जिसमें 3 चार चेहरे शामिल रहे. साल 2014 में जीतने वाले वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से चुनाव में उतरे.

2019 का जनादेश

बीजेपी की मेनका संजय गांधी 4,59,196 वोटों से जीते.
बसपा के चन्द्र भद्र सिंह 4,44,670 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
कांग्रेस के डॉ. संजय सिंह 41,681 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 56.64 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने बसपा उम्मीदवार को 1 लाख 78 हजार 902 वोटों से मात दी थी. इस तरह 1998 के बाद बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हुई थी. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा सकी थी. बीजेपी के वरुण गांधी को 4,10,348 वोट मिले बसपा के पवन पांडेय को 2,31,446 वोट मिले सपा के शकील अहमद को 2,28,144 वोट मिले कांग्रेस के अमित सिंह को 41,983 वोट मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement