लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जयपुर से अपना कैंडिडेट ही बदल दिया है. पहले पार्टी ने सुनील शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन बाद में सुनील शर्मा का टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बना दिया गया. खास बात यह है कि अपना टिकट कटने से सुनील शर्मा आहत तो हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार कर दिया है.
सुनील शर्मा से आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,'मैं इस बात को लेकर आहत हूं कि पार्टी ने मुझे डिफेंड नहीं किया. जिन्होंने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया उनकी जीत हुई. मैंने खुद टिकट छोड़ दिया है. लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ रहा हूं.'
शशि थरूर ने ही खोल दिया था मोर्चा
दरअसल, यह पूरी कहानी तब शुरू हुई, जब सुनील शर्मा को जयपुर सिटी से उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने 'X' पर कहा कि 24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है, जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था.
थरूर ने शेयर किया हमले का ट्वीट
शशि थरूर ने जनवरी 2021 का 'द जयपुर डायलॉग्स' का एक ट्वीट भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था,'शशि थरूर राहुल गांधी ही तो हैं, बस उन्होंने लाइब्रेरी से बाहर जाते हुए एक शब्दकोश चुरा लिया था.'
चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं शर्मा
बता दें कि कांग्रेस ने जयपुर सिटी सीट से सुनील शर्मा को टिकट दिया था तो चर्चा ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही थी. सुनील शर्मा इस यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं, लेकिन धीरे-धीरे चर्चा 'जयपुर डायलॉग्स' पर आ गई और इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. आरोप है सुनील शर्मा का लिंक जयपुर डायलॉग्स फोरम के डायरेक्टर से है. इसके अलावा वह यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो और चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं.