scorecardresearch
 

'आहत हूं, लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ रहा', जयपुर से टिकट कटने पर बोले सुनील शर्मा

कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा का टिकट काट दिया. उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया गया है. दरअसल, सुनील शर्मा को जयपुर सिटी से उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मोर्चा खोल दिया था.

Advertisement
X
Sunil Sharma (File Photo)
Sunil Sharma (File Photo)

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जयपुर से अपना कैंडिडेट ही बदल दिया है. पहले पार्टी ने सुनील शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन बाद में सुनील शर्मा का टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बना दिया गया. खास बात यह है कि अपना टिकट कटने से सुनील शर्मा आहत तो हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

सुनील शर्मा से आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,'मैं इस बात को लेकर आहत हूं कि पार्टी ने मुझे डिफेंड नहीं किया. जिन्होंने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया उनकी जीत हुई. मैंने खुद टिकट छोड़ दिया है. लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ रहा हूं.'

शशि थरूर ने ही खोल दिया था मोर्चा

दरअसल, यह पूरी कहानी तब शुरू हुई, जब सुनील शर्मा को जयपुर सिटी से उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने 'X' पर कहा कि 24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है, जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था.

अमेरिका

थरूर ने शेयर किया हमले का ट्वीट

शशि थरूर ने जनवरी 2021 का 'द जयपुर डायलॉग्स' का एक ट्वीट भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था,'शशि थरूर राहुल गांधी ही तो हैं, बस उन्होंने लाइब्रेरी से बाहर जाते हुए एक शब्दकोश चुरा लिया था.' 

Advertisement

चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं शर्मा

बता दें कि कांग्रेस ने जयपुर सिटी सीट से सुनील शर्मा को टिकट दिया था तो चर्चा ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही थी. सुनील शर्मा इस यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं, लेकिन धीरे-धीरे चर्चा 'जयपुर डायलॉग्स' पर आ गई और इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. आरोप है सुनील शर्मा का लिंक जयपुर डायलॉग्स फोरम के डायरेक्टर से है. इसके अलावा वह यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो और चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement