scorecardresearch
 

दिल्ली में AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार के मैदान में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान भी मांगेंगे वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. सुनीता पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपने प्रचार अभियान का आगाज कर सकती हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.

Advertisement
X
सुनीता केजरीवाल दिल्ली में आप के रोड शो में शामिल होंगी, सूत्रों का कहना है
सुनीता केजरीवाल दिल्ली में आप के रोड शो में शामिल होंगी, सूत्रों का कहना है

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरो पर है और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. शराब घोटाले में बंद सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार की बागडोर कौन संभालेगा? इसे लेकर कयासों का दौर चलता रहा. अब प्रचार के रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसे लेकर तस्वीर साफ हो गई है. केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रचार के मोर्चे पर कमान संभालती नजर आ रही हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल 26 अप्रैल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी दी है. संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान पर कहा है कि सुनीता केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. सूत्रों की मानें तो सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: महिला वोटर पर टिकी AAP की उम्मीद, केजरीवाल और सुनीता के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट

दिल्ली चुनाव में भी कर चुकी हैं प्रचार

यह पहला मौका होगा जब किसी लोकसभा चुनाव में सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाएं करतीं, वोट मांगतीं नजर आएंगी. सुनीता केजरीवाल 2020 के दिल्ली चुनाव में भी एक्टिव नजर आई थीं लेकिन तब वह अपने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उनके निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में पर्चे बांटती नजर आई थीं. सुनीता ने तब भी किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया था और ना ही वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाहर किसी सीट पर प्रचार करती नजर आई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं...', INDIA ब्लॉक की रैली में सुनीता केजरीवाल का आरोप, केंद्र सरकार पर भी बरसीं

बदली परिस्थितियों में बदला सुनीता का रोल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली सीएम के जेल जाने के बाद बदली परिस्थितियों में सुनीता का रोल भी बदल गया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सुनीता उनके संदेश पार्टी नेताओं तक पहुंचाने का काम कर रही हैं. वह इंडिया ब्लॉक की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान और झारखंड में आयोजित रैली में भी शामिल हो चुकी हैं. आम आदमी पार्टी ने सुनीता को गुजरात के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह दी थी. सुनीता का नाम इस लिस्ट में सीएम केजरीवाल के ठीक बाद था.

Live TV

Advertisement
Advertisement