scorecardresearch
 

INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस, यूपी में 40 और बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस

विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. इसी बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बिहार के लिए 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. जबकि कांग्रेस ने यूपी में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर दिया है. जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस उन 40 सीटों की सूची तैयार कर रही है, जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, यह सूची बड़ी पार्टी मीटिंग में सौंपी जाएगी.

Advertisement
X
यूपी में 40 और बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस
यूपी में 40 और बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस

विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. इसी बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बिहार के लिए 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. जबकि कांग्रेस ने यूपी में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर दिया है. जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस उन 40 सीटों की सूची तैयार कर रही है, जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, यह सूची बड़ी पार्टी मीटिंग में सौंपी जाएगी. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. टीएमसी ने कांग्रेस को बंगाल में 2 लोकसभा सीटों की पेशकश की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को लगता है कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में भी कांग्रेस की पकड़ अच्छी है. अगर सपा पिछले गठबंधनों में बसपा को बड़ा हिस्सा दे सकती है, तो कांग्रेस को क्यों नहीं.

बता दें कि कल कांग्रेस आलाकमान के साथ पार्टी के संबंधित प्रदेश अध्यक्षों, प्रभारियों और महासचिवों की एक बड़ी मीटिंग होने वाली है. इस अहम बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

कल बैठक में क्या होने वाला है?

कांग्रेस की मीटिंग में सीट बंटवारे पर मुख्य फोकस रहेगा. बैठक में कांग्रेस द्वारा तय किए गए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर विचार-विमर्श के बाद अंतिम मुहर लगाई जाएगी. गठबंधन समिति पहले ही अपनी रिपोर्ट खड़गे और सोनिया को सौंप चुकी है. कांग्रेस संभवत: 291 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बाकी सीटों पर प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा. 

Advertisement

यूपी में कांग्रेस का 40 सीटों पर फोकस 

सूत्रों ने आजतक को बताया कि यूपी कांग्रेस उन 40 सीटों की सूची तैयार कर रही है, जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, यह सूची पार्टी की बड़ी बैठक में सौंपी जाएगी. जिन सीटों पर कांग्रेस की नजर है, उनमें से कई सीटों पर अल्पसंख्यक मतदाताओं की भारी मौजूदगी है और ये सीटें सपा की पसंदीदा हैं. जिन सीटों की मांग की जा सकती है, उनमें ये शामिल हैं.

अमरोहा
सहारनपुर
लखीमपुर खीरी
बिजनौर
मुरादाबाद
लखनऊ
रायबरेली
अमेठी
बाराबंकी

बिहार में इन सीटों पर ताल ठोक सकती है कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक बिहार में कांग्रेस 10 से 12 सीटों पर ताल ठोक सकती है. बिहार में इन सीटों पर मंथन चल रहा है.

कटिहार
किशनगंज
पूर्णिया/कटिहार (कोई एक)
औरंगाबाद
भागलपुर
बक्सर
सासाराम
मोतिहारी/वाल्मीकिनगर (कोई एक)
नवादा
पटना

पार्टी की राज्य इकाइयों ने तैयार की लिस्ट

कांग्रेस अपनी बड़ी बैठक के लिए तैयारी कर रही है, वहीं, पार्टी की राज्य इकाइयों ने उन सीटों की एक लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस की ओर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ही फ्रंट फुट पर चुनाव लड़ेगी. भले ही राहुल गांधी ने गठबंधन के नेताओं को आश्वासन दिया था कि पार्टी एक उदार रवैया अपनाएगी, लेकिन कांग्रेस की सूची निश्चित रूप से खासकर हिंदी पट्टी के राज्यों में बहुत समझौतावादी रवैए वाली नहीं दिख रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement