ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बिहार के किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये चुनाव सीमांचल और किशनगंज के लिए उसकी अस्मत का इलेक्शन है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है. देश का प्रधानमंत्री फिरकापरस्त है, देश का प्रधानमंत्री कम्युनल है.
वोटरों से मतदान करने की अपील करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मोदी तो बोल दिए हमारे बच्चे बहुत हैं .. तो आप बच्चों को भी लेकर जाओ (वोट डालने).. पूरे बच्चों को लेकर जाओ और जाकर एक फोटो डालना कि असद साहब मैंने इतने बच्चों के साथ फोटो ली और AIMIM को वोट डाला.'
यह भी पढ़ें: PDA की जगह PDM का नारा देने वाली पल्लवी पटेल बैकफुट पर, पहले ओवैसी ने नहीं दिया सिंबल और अब कोर्ट ने खारिज की याचिका
कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने आकाश कुमार सिंह को टिकट दिया है, जिन्होंने सीएए की तारीफ की थी. कांग्रेस ने बीजेपी आए अजय निषाद को टिकट दिया जो कोविड में मुस्लिमों को गाली दे रहा था. एक दीपक यादव हैं जो पहले बीजेपी में थे अब वाल्मिकीनगर से राजद के कैंडिडेट हैं. अगर कोई मोदी के पास चले जाता है तो वह वॉशिंगमशीन में धुलकर साफ हो जाता है, उसी तरह को ई कांग्रेस में चला जाता है तो वह सेक्युलर हो जाता है. हम गरीबों की लड़ाई लड़ते हैं तो हम पर इल्जाम लगा देते हैं.'
गिरिराज सिंह का पलटवार
ओवैसी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'आजकल ओवेसी खुद मुसलमानों की संख्या बता रहे हैं .. वो कह रहे है कि मुस्लिम महिला बच्चों के साथ मतदान केंद्र में जाए .. क्या ओवेसी किसी को डराने के लिए ये सब बातें कर रहे हैं ?'
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी ओवैसी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी