scorecardresearch
 

Tamil Nadu Exit Poll Result 2024: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस का दबदबा... Exit Poll में NDA को महज 2 से 4 सीटों का अनुमान

Tamil Nadu Exit Poll Result 2024: तमिलनाडु में इस बार चुनावी बयार क्या बदली-बदली लग रही है या फिर जनता ने पुराने नेतृत्व पर ही भरोसा किया है. इसके लिए 4 जून का इंतजार करना होगा, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इसके जरिए आप सबसे सटीक परिणाम जान सकेंगे.

Advertisement
X
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. अब 4 जून यानी मंगलवार को मतगणना होगी. मंगलवार का दिन किसके लिए मंगलकारी करेगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. 

Advertisement

अगर बात करें दक्षिण के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु की तो यहां लोकसभा की 39 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. लोकसभा सीटों के लिहाज से दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता पर काबिज एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सूबे में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी इस बार 400 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चुनाव मैदान में उतरी है और उसकी नजरें दक्षिण, खासकर तमिलनाडु पर हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस वाली पार्टियों का गठबंधन सबसे बड़ा दल निकलकर सामने आ रहा हैं. आंकड़ों की बात करें तो एग्जिट पोल में INDIA ब्लॉक  को 33 से 37 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं बीजेपी+ यानी NDA के खाते में 2 से 4 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जबकि AIADMK को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में 0 से 2 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

तमिलनाडु के 39 सीटों को अगर राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो DMK 20 से 22 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.जबकि बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो तमिलनाडु में INDIA ब्लॉक के खाते में 46 प्रतिशत वोट जाता दिख रहा है. जबकि, NDA को 22 प्रतिशत वोट मिलता नजर आ रहा है. वहीं AIADMK को 19 फीसदी वोट मिल सकता है.

तमिलनाडु में ग्रामीण और शहरी दोनों जगहों के मतदाताओं ने INDIA ब्लॉक पर अधिक भरोसा जताया है. शहरी क्षेत्र के 47 फीसदी तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 46 प्रतिशत वोटरों ने INDIA ब्लॉक को अपना समर्थन दिया है. 

वहीं अगर जाति के आधार पर वोटर के मिजाज को समझने की कोशिश करें तो एनडीए गठबंधन को पिछली बार के मुकाबले सभी जातियों से मिलने वाले समर्थन में खूब इजाफा होता हुआ दिख रहा है. 

जेंडर के आधार पर तमिलनाडु के मतदाताओं का रुझान-

2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके ने 39 में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि AIADMK सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी थी. पिछले चुनाव में AIADMK और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार दोनों ही पार्टियां अलग-अलग गुट के साथ चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

तमिलनाडु में इस बार के लोकसभा चुनाव में तीन गठबंधन मैदान में हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए, डीएमके की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक और एआईएडीएमके की अगुवाई वाला सूबे का विपक्षी गठबंधन. एनडीए में बीजेपी के साथ पीएमके, टीएमसी (एम) और एएमएमके जैसी पार्टियां हैं. तो डीएमके की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के साथ ही सीपीएम, वीसीके, एमडीएमके और केएमडीके हैं. उधर, एआईएडीएमके गठबंधन में डीएमडीके, एसडीपीआई और पीटीके शामिल हैं. एग्जिट पोल के पल-पल की अपडेट पढ़ें सिर्फ aajtak.in पर 

Live TV

Advertisement
Advertisement