ऊधमपुर में पीएम मोदी ने 'मटन' खाने को लेकर जो कहा , बिहार की राजनीति में इससे सियासी बवाल मच गया है. दरअसल पीएम मोदी ने एक साथ लालू-तेजस्वी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा था और कहा कि इन लोगों की मंशा ऐसा विडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने की होती है.' दरअसल, इससे पहले लालू यादव, राहुल गांधी के साथ मटन बनाते दिखे थे और हाल ही में तेजस्वी यादव ने मछली खाते हुए वीडियो शेयर किया था. खान-पान की इन दोनों ही वाकयों का जब पीएम मोदी ने मंच से जिक्र किया तो अब सामने से पलटवार भी आया है.
पीएम कुछ भी बोल सकते हैंः तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, "मैं नौकरियों के बारे में, रोजगार के बारे में बोल रहा हूं." लंबे समय से महंगाई है, उसका हिसाब नहीं देते, पीएम कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन जनता सुनना चाहती है कि उन्होंने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया. पीएम को 10 साल का हिसाब देना चाहिए, इधर-उधर की बात न करें, मुद्दे की बात करें प्रधानमंत्री.''
क्यों चुप हैं पीएम मोदी?
“हम क्या-क्या बोल रहे हैं, कब से बोल रहे हैं नौकरी के बारे में रोजगार के बारे में महंगाई के बारे में उसका तो हिसाब नहीं दे रहे हैं. कोई सी बातें प्रधानमंत्री कर लें, जनता तो यही सुनना चाहती है कि बिहार के लोगों के लिए क्या किया. हम हिसाब मांग रहे हैं कि आपने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया. 10 साल का हिसाब दें प्रधानमंत्री. क्यों चुप्पी साध रखे हैं प्रधानमंत्री. मुख्यमंत्री जी कुछ भी करें हम तो चाहते हैं कि स्वस्थ रहें-अच्छे रहें. मुख्यमंत्री बड़े हैं कुछ भी बोलें सुनेंगे, हम लोग छोटे हैं.”
क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने शुक्रवार को लालू यादव, RJD नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के त्योहारों के समय नॉनवेज खाने वाले वीडियो पर निशाना साधा था. जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि सावन के महीने में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर वो मटन बना रहे थे. ये लोग ऐसा जानबूझकर करते हैं, ताकि देश की मान्यताओं पर हमला हो. उन्होंने कहा, 'कानून और मोदी किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकते हैं. सबको स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज और नॉनवेज खाएं, लेकिन इन लोगों की मंशा ऐसा विडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने की होती है.'