scorecardresearch
 

'डंके की चोट पर कहता हूं...', आजतक पर देखिए PM मोदी का सबसे सॉलिड इंटरव्यू

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने अब तक का सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. ये इंटरव्यू 7 बजे आजतक टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शाम 8 बजे हमारे अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे टीवी पर भी इसे देखा जा सकता है. इंटरव्यू से जुड़ी हर खबर आपको Aajtak.in पर पढ़ने को मिलेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी का आजतक ने इंटरव्यू लिया है.
पीएम मोदी का आजतक ने इंटरव्यू लिया है.

PM Narendra Modi Interview: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों से लेकर धर्म-आधारित आरक्षण तक और देश के तमाम सुलगते मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने पीएम मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की है.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''वो जितना कीचड़ उछालते हैं, कमल उतना ही खिलता है. मैं आज डंके की चोट पर लोगों से कहता हूं कि मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. मैं इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा. कम से कम एक इंसान तो है, जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है, जो भागता नहीं है और कहता है कि जो मैं बोलता हूं, वो मेरी जिम्मेदारी है.''

100 नहीं, पहले सवा सौ दिन का एजेंडा बना रहे हैं पीएम मोदी, aajtak को बताया-क्यों!

इंटरव्यू से जुड़ी हर खबर आपको aajtak.in पर पढ़ने को मिलेगी. आजतक की वेबसाइट पर इंटरव्यू से जुड़े वीडियो भी देखे जा सकते हैं. बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. देखिए वीडियो... आजतक ने पीएम मोदी से क्या पूछे सवाल?

यह भी पढ़ें: क्या PM मोदी इस बार तोड़ेंगे रिकॉर्ड का इतिहास? वाराणसी से देखें 'सीट सुपरहिट'

Advertisement

वाराणसी में भी पीएम मोदी ने आजतक को दिया था इंटरव्यू

इससे पहले 14 मई को वाराणसी से तीसरी बार चुनाव में नॉमिनेशन से ठीक पहले पीएम मोदी का आजतक ने इंटरव्यू लिया था. इस दौरान पीएम मोदी अपनी मां को यादकर काफी भावुक देखे गए थे. पीएम मोदी ने कहा था, मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है. मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. पीएम ने कहा, मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है. उन्होंने कहा, 10 साल पहले यहां प्रतिनिधि बनने के लिए आया था. 10 साल में उन नागरिकों और काशी वासियों ने देखते ही देखते ही मुझे बनारसिया बना दिया है.

मां ने दो चीजें हमेशा याद रखने के लिए कही थीं 

पीएम मोदी का कहना था कि मां हमेशा मुझसे पूछती थीं कि काशी विश्वनाथ जाते हो या नहीं? मां जब 100 साल की हुई थी और मैं उनके जन्मदिन पर उनसे मिलने गया था तो मां ने मुझे कहा कि जीवन में दो चीजें हमेशा ध्यान रखना. रिश्वत लेना नहीं और गरीब को भूलना नहीं. काम करें बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. पीएम ने यह भी साफ कहा कि चुनाव में राम मंदिर पहले भी मुद्दा नहीं था, आगे भी नहीं रहेगा. राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है. चुनाव का नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विपक्ष के आरोपों से लेकर चुनावी नतीजों की संभावना तक, पीएम मोदी ने दिए हर सवाल के बेबाक जवाब

Live TV

Advertisement
Advertisement