आसनसोल में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने खाने पीने के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. जब उनसे पूछा गया कि अभी नया साल चल रहा है तो क्या आप मछली खाएंगे. इसे उन्होंने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मसला है. खाने के पीने के मुद्दों पर कुछ नहीं कहना चाहिए. लेकिन अगर प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलते हैं तो इससे समझ सकते हैं. वह कितने बौखलाए हुए हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए. वह खाने पीने के मुद्दों पर बात करके असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटकना चाहते हैं. साथ ही टीएमसी के नेता यह भी कहा कि वह आने वाले चुनाव में पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतों से जीतेंगे यह उनका आकलन है. वह अनुभवी नेता हैं और अगर वह ऐसा कुछ कह रहे हैं तो जरूर उन्होंने कुछ देखा होगा तभी वह ऐसा कह रहे हैं.
आसनसोल कार्यक्रम में शरीक हुए शत्रुघ्न सिन्हा
रविवार को कैंडल लाइट फाउंडेशन की ओर से आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे हुए थे. उनके साथ राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, फाउंडेशन के राजा डे समेत बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे.
इस दौरान तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि आज ही भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती भी है. यह दोहरी खुशी का दिन है. वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नया साल सभी के लिए मंगल हो.