scorecardresearch
 

'हम नहीं, BJP डरी हुई है...', TMC लीडर महुआ मोइत्रा ने ED, CBI और चुनावी मुद्दों पर क्या कहा?

तृणमूल कांग्रेस की लीडर महुआ मोइत्रा ने पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर बात करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. बीजेपी द्वारा सभी संस्थागत ढांचे को धीरे-धीरे ध्वस्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो/PTI)
महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो/PTI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट महुआ मोइत्रा दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और महुआ के कई ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की रेड्स हो चुकी हैं. महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैं जो लड़ रही हूं, यह अहम लड़ाई है. ईडी और सीबीआई मुझे ढूंढ रही है और वे वहां अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना काम कर रही हूं, फैसला जनता करेगी.

Advertisement

खुद की गिरफ्तारी पर मंडरा रहे खतरे को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता, इस सरकार के तहत मुझे संसद से निष्कासित किया जाना सम्मान का प्रतीक था. कुछ आवाजें हैं जो इस समय उठ रही हैं.

'हम नहीं, BJP डरी हुई...'

यह विश्वास से परे है. ईडी और सीबीआई आ रही हैं. वे मुझे यूएपीए में अरेस्ट कर सकत हैं, हम डरे हुए नहीं हैं. ये बीजेपी ही है, जो हमसे डरती थी. कहा जा रहा है 'आपकी बार 400 पार'. अगर वे इसके बारे में इतने आश्वस्त हैं, तो दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों को क्यों उठा रहे हैं. हम नहीं डरते, वो बीजेपी है जो डरी हुई थी. क्या मेरे लोग डरे हुए लगते हैं? जब भी कोई आएगा मेरा वोट प्रतिशत 20 हजार बढ़ जाएगा. अगर पीएम आए तो मेरा वोट शेयर 20 हजार बढ़ गया. कल ईडी आएगी तो मेरा वोट शेयर 20 हजार बढ़ जाएगा.

Advertisement

पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर बात करते हुए महुआ ने कहा कि उन्होंने केवल महिला निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया. इसमें अपरूपा पोद्दार, काकोली घोष दस्तीदार और महुआ मोइत्रा के निर्वाचन क्षेत्र थे.

'बंगाल में हर मिला का सिर ऊंचा...'

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल का संदेशखाली मुद्दा पूरे देश में सुर्खियों में रहा. इस पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि कलकत्ता साल दर साल महिलाओं के लिए भारत में शीर्ष तीन सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है. ममता बनर्जी से महिलाओं को फायदा हुआ है. विशेष रूप से लक्ष्मी भंडार और सभी को 1000 रुपये प्रति माह और एससी, एसटी को 1200 रुपये प्रति माह मिलते हैं. संदेशखाली की चिंता मीडिया ने पैदा की है. कोई दिक्कत नहीं है, आरोप साबित होने दीजिए.

यह भी पढ़ें: ED के समन पर आज नहीं पेश होंगी महुआ मोइत्रा, कृष्णानगर के सियासी रण में हैं बिजी

महुआ ने आगे कहा कि 2021 चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा कि बंगाल में हजारों गैंग रेप की विशेष जांच कराई गई है. कितने लोगों को दोषी ठहराया गया? वे कह रहे हैं कि हर हिंदू महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, यह बिल्कुल कल्पना है. बंगाल में हर कोई, विशेषकर महिलाएं सिर ऊंचा करके रहती हैं.

Advertisement

पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. बीजेपी द्वारा सभी संस्थागत ढांचे को धीरे-धीरे ध्वस्त कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement