scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: कहीं टाइगर के खौफ से परेशान गांव ने किया मतदान का बहिष्कार, तो कहीं सड़क की मांग पूरी न होने वोटिंग रुकी

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting: सीधी जिले में आने वाले संजय दुबरी टाइगर रिजर्व का बफर एरिया ब्यौहारी विकासखंड के कई गांवों से जुड़ा हुआ है और इन गांवों में लगातार बाघ का मूवमेंट बना रहता है. बाघ के हमलों में कई ग्रामीण अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

Advertisement
X
उमरिया के बमेरा गांव में भी मतदान का बहिष्कार.
उमरिया के बमेरा गांव में भी मतदान का बहिष्कार.

मध्यप्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है. इसी बीच सीधी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले शहडोल जिले के बोचरो गांव में मतदान रुक गया है. गांव में बाघ के लगातार मूवमेंट से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया.  संजय डुबरी टाइगर रिजर्व से बोचरो गांव लगा हुआ है. पिछले दिनों से आसपास के 6-7 गांवों में लगातार बाघ का मूवमेंट बना रहता है.  

Advertisement

गांव की ज्यादातर आबादी आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर है. इनमें से महुआ ग्रामीणों की आय का बड़ा स्रोत है. लेकिन गांव के आसपास के जंगलों में बाघ के मूवमेंट की वजह से ग्रामीण जंगलों में महुआ बीनने नहीं जा पा रहे हैं. इसी बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. 

सीधी जिले में आने वाले संजय दुबरी टाइगर रिजर्व का बफर एरिया ब्यौहारी विकासखंड के कई गांवों से जुड़ा हुआ है और इन गांवों में लगातार बाघ का मूवमेंट बना रहता है. बाघ के हमलों में कई ग्रामीण अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी बोचरो में मतदान शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं. 

बालाघाट: ट्रांसफार्मर नहीं लगाने पर मतदान का बहिष्कार
उधर, बालाघाट की जनपद पंचायत वारासिवनी के पंचायत चंगेरा के टूइयापार में ग्रामीणों ने बिजली समस्या के निराकरण नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. बूथ क्रमांक 162 में 3 लोगों के मतदान के बाद अन्य ग्रामीणों ने मतदान से मना कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी नहीं की गई. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मतदान के लिए समझा रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

Advertisement

उमरिया: सड़क की मांग को लेकर नाराजगी

उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बमेरा में भी ग्रामवासियों ने सड़क की मांग पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर वन परिक्षेत्र के कोर जोन में ग्राम बमेरा बसा हैं. चुनाव बहिष्कार की खबर मिलने पर ADM शिव गोविंद सिंह मरकाम हुए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement