scorecardresearch
 

Lok Sabha Elections 2024: देश के 64 फीसदी लोग तीसरी बार चाहते हैं मोदी सरकार, सर्वे में बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024: देश के करीब 64 फीसदी लोग एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. यह दावा डेलीहंट के 'ट्रस्ट ऑफ नेशन' सर्वे में के नतीजे आने के बाद किया गया है.

Advertisement
X
PM Modi (File Photo)
PM Modi (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले डेलीहंट (Dailyhunt) ने 'ट्रस्ट ऑफ नेशन' नाम से एक सर्वे किया है. इसमें देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले 77 लाख लोगों को शामिल किया गया है. इन लोगों से मोदी सरकार के कामकाज को लेकर सवाल पूछ गए हैं और इन सवालों के आधार पर यह आकलन भी किया गया है कि देश के लोग सरकार के कामकाज से कितने खुश या नाखुश हैं.

Advertisement

सर्वे के मुताबिक देश के 63.6 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. 61 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व वाले वर्तमान प्रशासन पर भरोसा है. 63 फीसदी लोगों का का मानना है कि BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों में जीतने जा रहा है.

क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे

> सर्वे में शामिल हर 5 में से 3 लोग यानी 64 फीसदी पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बने रहने के पक्ष में हैं. जबकि, 21.8 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.
> तीन में से करीब 2 लोगों यानी 63% लोगों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है.

यूपी और बंगाल का क्या है हाल

Advertisement

> उत्तर प्रदेश के वोटर्स के बीच पीएम मोदी इस चुनाव में पहली पसंद हैं, उन्हें सर्वे में 78.2% वोट मिले हैं. वहीं, राहुल गांधी को 10% लोगों ने वोट किया है.

> पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी 62.6% वोट हासिल कर सर्वे में टॉप पर हैं. वहीं, राहुल गांधी को 19.6% वोट मिले हैं, जबकि चौंकाने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 14.8% वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

दक्षिण भारत में कांटे की टक्कर

> तमिलनाडु में कांग्रेस को मामूली बढ़त मिली हुई है. राहुल गांधी 44.1% वोट के साथ पहले नंबर पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 43.2% वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

> सर्वे के मुताबिक केरल में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पीएम मोदी को 40.8% वोट मिले हैं. वहीं, राहुल गांधी उनके बेहद करीब हैं. कांग्रेस नेता 40.5% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

64% लोगों को विदेश नीति पर भरोसा

> विदेश नीति के मामले में देश के करीब दो-तिहाई लोगों (64%) ने पीएम मोदी को 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी है. जबकि 14.5% का मानना है कि इसे और बेहतर किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement