चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट आएगा.
इस संसदीय क्षेत्र में उज्जैन जिले की सात और रतलाम की एक विधानसभा सीट शामिल है. इस लोकसभा सीट के तहत आने वाले 8 (नगाड़ा-खचरौड़, घटिया, वडनगर, महीदपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, अलोट, तराना) में से 6 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी और 2 (महिदपुर और ताराना) पर कांग्रेस का कब्जा है.
BJP ने उज्जैन से एक बार फिर अनिल फिरोजिया को मौका दिया है. 2019 के चुनाव में फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 3 लाख 65 हजार 637 वोटों से पराजित किया था. अनिल फिरोजिया को 7,91,663 वोट मिले थे और बाबू लाल मालवीय को 4,26,026 वोट मिले, तो वहीं बीएसपी के सतीश परमार को 10,698 वोट से संतुष्ट होना पड़ा.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को मात दी थी. इस चुनाव में चिंतामणि को 6,41,101(63.08फीसदी) वोट मिले थे और प्रेमचंद को 3,31,438 (32.61 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 3,09,663 वोटों का था. वहीं बसपा उम्मीदवार रामप्रसाद .98 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के सत्यनारायण जटिया को हराया था. प्रेमचंद को 3,26,905 (48.97 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं सत्यनारायण को 3,11,064( 46.6 फीसदी वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 15,841 वोटों का था. वहीं बसपा 1.38 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
2011 की जनगणना के मुताबिक, उज्जैन की जनसंख्या 22,90,606 है. यहां की 63.49 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 36.51 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां पर अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. 26 फीसदी आबादी यहां की अनुसूचित जाति के लोगों की है और 2.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.
बता दें कि देश में 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.