scorecardresearch
 

'कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतेगा BJP-JDS गठबंधन', रोड शो में अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

केरल में कांग्रेस को मिले एसडीपीआई के समर्थन पर गृहमंत्री ने कहा, 'मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. कांग्रेस कई साल से सांप्रदायिक पार्टियों के साथ और वोट बैंक की राजनीति कर रही है. एसडीपीआई का समर्थन अगर कांग्रेस लेती है तो यह यही बताता है कि कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.'

Advertisement
X
कर्नाटक के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कर्नाटक के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के चन्नापटना में एक रोड शो किया. इस सीट से बीजेपी ने डॉ सी. एन. मंजूनाथ को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर डीके सुरेश (डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा सुरेश) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह वर्तमान में यहां से सांसद हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी के अश्वथ नारायण गौड़ा को करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हराया था. 

Advertisement

'400 पार के नारे लगा रही जनता'

आज तक से बात करते हुए 'डीके ब्रदर्स' के खिलाफ प्रचार के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं यहां किसी के खिलाफ प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं डॉ मंजू नाथ को जिताने की अपील करने के लिए आया हूं. कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी का गठबंधन सभी की सभी 28 सीटें जीतने जा रहा है. सभी मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं, 400 पार के नारे लगा रहे हैं. इस बार बेंगलुरु में और समस्त कर्नाटक में सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है.' 

'सांप्रदायिक पार्टियों के साथ राजनीति करती है कांग्रेस'

केरल में कांग्रेस को मिले एसडीपीआई के समर्थन पर गृहमंत्री ने कहा, 'मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. कांग्रेस कई साल से सांप्रदायिक पार्टियों के साथ और वोट बैंक की राजनीति कर रही है. एसडीपीआई का समर्थन अगर कांग्रेस लेती है तो यह यही बताता है कि कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.'

Advertisement

कांग्रेस के कर्नाटक के लिए फंड जारी न करने के आरोप पर अमित शाह ने कहा, 'इन्होंने तीन महीने देर से एप्लीकेशन दी. तीन बार अलग-अलग राशि की मांग की. इतने में आचार संहिता लग गई. उनकी एप्लीकेशन चुनाव आयोग में लंबित है. इस पर जब निर्णय होता तब तुरंत करेंगे.' उन्होंने कहा, 'जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी को जिताना चाहती है.'

'पीएम मोदी और राहुल गांधी में कोई तुलना नहीं'

कर्नाटक दौरे पर आए अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के 'इंडिया' ब्लॉक के बीच कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने इंडिया ब्लॉक को ‘परिवारवादियों’, ‘वंशवादियों’ और 'भ्रष्टाचारियों' का गठबंधन कहा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में कोई तुलना नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement