scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ सीट से भरा पर्चा, गोगोई से होगा मुकाबला

केंद्रीय मंत्री और असम के कद्दावर बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ से पर्चा भर दिया है. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा कई नेता मौजूद रहे. खराब मौसम के बाद भी सोनोवाल एक रैली को संबोधित करेंगे. इस बार सोनोवाल का मुकाबला इंडी एलायंस के लुरिनज्योति गोगोई से होगा.

Advertisement
X
सर्वानंद सोनोवाल ने किया नामांकन
सर्वानंद सोनोवाल ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सोनोवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर बिक्रम कैरी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement

बता दें कि डिब्रूगढ़ सीट पर आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. असम में 14 लोकसभा सीटें हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरमा के अलावा, सोनोवाल के साथ असम गण परिषद (एजीपी) के अध्यक्ष अतुल बोरा, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के नेता प्रमोडो बोडो, मौजूदा भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भाबेश कलिता भी थे.

बता दें कि केंद्रीय जहाजरानी, ​​बंदरगाह, जलमार्ग और आयुष मंत्री सोनोवाल ने 2004 में एजीपी उम्मीदवार के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वो इस बार इंडी एलायंस में शामिल यूओएफए के उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. गोगोई भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.

असम में खराब मौसम के बाद भी बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक सोनोवाल द्वारा संबोधित एक रैली में शामिल होने पहुंचे. इससे पहले सोनोवाल ने नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक जुलूस भी निकाला.

Advertisement

सोनोवाल से पहले मौजूदा भाजपा सांसद प्रदान बरुआ ने लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. पहले चरण में असम क पांच निर्वाचन क्षेत्रों - डिब्रूगढ़, लखीमपुर, जोरहाट, काजीरंगा और सोनितपुर में मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement