scorecardresearch
 

UP: मिश्रिख सीट से अशोक रावत पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, अपने ही रिश्तेदार को देंगे टक्कर

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 195 नेताओं का नाम शामिल है. पार्टी ने इस बार यूपी की मिश्रिख लोकसभा सीट से अशोक रावत पर फिर से भरोसा जताया है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद अशोक रावत (फोटो सोर्स: X@AshokRawatMP)
बीजेपी सांसद अशोक रावत (फोटो सोर्स: X@AshokRawatMP)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मिश्रिख संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपने 17वीं लोकसभा के लिए सांसद अशोक रावत पर भरोसा जताया है. अशोक रावत 2004 और 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यहां से सांसद रह चुके हैं. साल 2014 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ अंजू बाला ने हराया था लेकिन राजनीति की बदलती हवा को भांपकर 2019 में अशोक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और भाजपा के टिकट तीसरी बार संसद पहुंचने में सफल रहे. 

Advertisement

अशोक रावत मिश्रिख संसदीय सीट पर इस बार समाजवादी पार्टी के अपने ही एक नजदीकी रिश्तेदार को अगर हराने में कामयाब रहते हैं, तो वह यहां के ऐसे सांसद होंगे, जो चौथी बार इस इलाके का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'पहली लिस्ट में ही बीजेपी ने मान ली हार', लोकसभा प्रत्याशियों के ऐलान पर बोले अखिलेश यादव

पासी बिरादरी के नेता से मुकाबला
48 वर्षीय अशोक रावत जिस मिश्रिख संसदीय सीट से सांसद हैं, वह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वो अनुसूचित जाति में पासी बिरादरी से आते हैं. इस बार उनका मुकाबला पासी बिरादरी के ही इलाके के एक कद्दावर नेता पूर्व राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी से है. अशोक अपने संसदीय जीवन में लोकसभा की अनुसूचित जाति जनजाति के लिए काम करने वाली संसदीय समितियां से भी जुड़े रहे हैं. 

Advertisement

मूल रूप से हरदोई जिले के रहने वाले अशोक रावत के संसदीय क्षेत्र में सीतापुर जिले की सिर्फ एक मिश्रिख विधानसभा सीट आती है. इसके अलावा हरदोई जिले की बिलग्राम, मल्लावां, संडीला, बालामऊ और कानपुर जिले की बिल्हौर विधानसभा इस संसदीय सीट में शामिल है. बीजेपी के लिए इसमें एक अच्छी खबर यह है कि इन सभी विधानसभा सीटों पर मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है.

यह भी पढ़ें: 'गांधी मुक्त' अमेठी की लड़ाई के लिए बीजेपी तैयार? गांधी परिवार के गढ़ से तीसरी बार चुनावी ताल ठोकेंगी स्मृति ईरानी

फिलहाल लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे, यह बात तो आने वाले वक्त में पता चलेगी लेकिन यह तय है कि अगर बीजेपी मिश्रिख सीट पर जीत हासिल कर पाती है, तो अशोक रावत चौथी बार सांसद बनकर इस सीट से कीर्तिमान बनाने में जरूर सफल होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement