UP Loksabha Election Results: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल किया था. लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल हो गईं थीं.
नतीजों की बात करें तो UP में सपा 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरे नंबर पर भाजपा ने 33 सीटें जीतीं, तो सपा की सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. इसके अलावा भाजपा की समर्थक RLD को 2 सीटें मिलीं. आजाद समाज पार्टी को 1 सीट तो अपना दल (सोनेलाल) को भी 1 सीट मिली है.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
सपा के अक्षय यादव ने यहां 89312 वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने इस बार चंद्र सेन जादौन का टिकट काटकर ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया था जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
यूपी की आजमगढ़ सीट पर सपा के धर्मेंद्र यादव को 1.61 लाख मतों से जीत मिली है. यहां पर बीजेपी की ओर से दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में थे. इन दोनों के अलावा यहां कुल नौ उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.
गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी के महेश शर्मा को मिली जीत. सपा के महेंद्र सिंह नागर को 5,59,472 वोटों से हराया.
यूपी की कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन शरण सिंह की जीत हो गई है.
उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है. वहीं सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौड़ ने जीत हासिल की है.
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं. पीएम मोदी ने सपा के प्रत्याशी अजय राय को एक लाख 52 हजार वोटों से हराया है.
फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह 48 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आगे चल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में एक लाख 20 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव करीब एक लाख 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं अखिलेश यादव कन्नौज में एक लाख 17 हजार वोटों से आगे हैं. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर हैं.
लखीमपुर खीरी सीट से अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर पिछड़ गए हैं. इस सीट पर सपा के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर 13 हजार वोटों से आगे हो गए हैं.
अंबेडकरनगर सीट से बीएसपी की टिकट पर सांसद रहे रितेश पांडेय इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि इस बार उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. सपा के लालजी वर्मा उनसे करीब 90 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल एक बार फिर आगे हो गए हैं. सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्या से करीब 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और रविदास मेहरोत्रा के बीच कड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है. यहां राजनाथ सिंह 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर तीन लाख में से राजनाथ सिंह को एक लाख 60 हजार वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी रविदास को एक लाख 40 हजार वोट मिले हैं.
मिर्जापुर में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. यहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सिर्फ 131 वोटों से आगे हैं. यहां सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी और टीवी के राम अरुण गोविल करीब सात हजार वोटों से पीछे हो गए हैं. सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने मेरठ सीट पर बढ़त बनाई है.
संतकबीरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद करीब 65 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद पीछे चल रहे हैं.
देवरिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह एक बार फिर पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 4,690 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन 26 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आगे चल रहे थे. लेकिन अब वो पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य चौथे नंबर पर चल रहे हैं. उन्हें सिर्फ 8,580 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के विजय कुमार दुबे करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बीएसपी के शुभ नारायण चौहान तीसरे नंबर पर हैं.
उत्तर प्रदेश में इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन जोरदार वापसी करते हुए दिखाई दे रहा है. समाजवादी पार्टी जहां 36 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर आगे हैं. जबकि बीजेपी 36 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में शामिल आरएलडी दोनों सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है.
फतेहपुर सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति पिछड़ गई हैं. सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की है. जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई थी. वहीं इस बार सात सीटों पर आगे चल रही है. जिन सीटों पर कांग्रेस आगे है, उनमें अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, बाराबंकी और अमरोहा शामिल हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 36 सीटों पर आगे है.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 31 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कन्नौज से सपा मुखिया अखिलेश यादव 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं नगीना सीट से चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे हैं.
मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं.
मैनपुरी सीटे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं.
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. नगीना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं. वहीं सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे हैं.
शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं. वहीं सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे हैं.
शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं. वहीं सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे हैं.
अमेठी से स्मृति ईरानी, मेरठ से अरुण गोविल, आगरा से एसपी सिंह बघेल और सुल्तानपुर से मेनका गांधी आगे चल रही हैं. वहीं आजमगढ़ से निरहुआ और घोसी सीट से अरविंद राजभर पीछे चल रहे हैं.
रुझानों में फतेहपुर लोकसभा सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति आगे हैं. वहीं नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे हैं.
कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.
शुरुआती रुझानों में फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव और घोसी से ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी, कन्नौज से अखिलेश यादव और गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, सपा उम्मीदवार इकरा हसन से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं.
यूपी की सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में कन्नौज से अखिलेश यादव और कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
लखनऊ सीट से सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज शाम तक एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हम 20 मई के बाद से ही स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष की अलोकतांत्रिक धमकियों से साफ है कि विपक्ष अब नक्सल गठबंधन में तब्दील हो चुका है. तीसरी बार मोदी सरकार
कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने शहर के जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद मतगणना स्थल के लिए रवाना हो गए.
चुनाव के नतीजों से पहले गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक है, राम राज्य कायम रहेगा. दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. देश की जनता ने देश को जिताया है और पीएम मोदी पर भरोसा जताया है."
चुनाव नतीजों से पहले आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि जैसे-जैसे एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की गिनती होगी, आने वाले समय में भारत के सर्व समाज की तेज रफ्तार से तरक्की निश्चित होगी.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से कहा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद!
संभल से बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि मैं अकेले मतगणना स्थल जाऊंगा और वहां से जीत का सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा. उन्होंने कहा कि हम यूपी में 80 में से 80 सीट जीत रहे हैं और 400 सीटें पार कर रहे हैं. मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की पूजा की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की. बता दें कि इस सीट पर सपा की ओर से शफीकुर उर रहमान बर्क के पोते जिया उर रहमान बर्क मैदान में हैं.
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर रमेश रंजन ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा. सर्विलांस टीम और आईटी सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि दोपहर एक बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है.
प्रयागराज में मुड़ेरा मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर सभी कर्मचारी पहुंचने लगे हैं. इस काम के लिए अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग सुबह जल्दी तैयार होकर मतगणना स्थल पहुंच गए हैं.
इस बार के लोकसभा चुनावों में सैफई परिवार के पांच सदस्य चुनावी मैदान में हैं. इनमें सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज से, डिंपल यादव मैनपुरी से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से, बदायूं से आदित्य यादव और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव हैं. इनमें से केवल मैनपुरी सीट पर इस समय सपा का कब्जा है.
यूपी की वीआईपी सीटों की बात करें तो इनमें वाराणसी (पीएम मोदी), रायबरेली (राहुल गांधी), अमेठी (स्मृति ईरानी), कन्नौज (अखिलेश यादव), मैनपुरी (डिंपल यादव), लखनऊ (राजनाथ सिंह), गोरखपुर (रवि किशन), आजमगढ़ (धर्मेंद्र यादव), मेरठ (अरुण गोविल) शामिल हैं. इसके अलावा पीलीभीत (जहां वरुण गांधी का टिकट कटा), सुल्तानपुर (मेनका गांधी), मुजफ्फरनगर (संजीव बालियान), बलिया (नीरज शेखर) और नगीना (चंद्रशेखर) पर भी नजरें बनी रहेंगी.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जहां पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर को अपने साथ जोड़ा, वहीं पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल को भी एनडीए में शामिल किया. बीजेपी ने सुभासपा के लिए घोसी सीट छोड़ी, जिस पर राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जयंत चौधरी की पार्टी के लिए दो सीटें बिजनौर और बागपत छोड़ी थीं. इसके अलावा संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर से अपने सिंबल से चुनाव में उतारा.
लोकसभा चुनाव में यूपी में इस बार समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन है. जहां कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, वहीं टीएमसी का सिर्फ भदोही से ही प्रत्याशी था. इसके अलावा बची हुई 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे.
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) दूसरे नंबर पर रही. बीएसपी ने 10 सीटों पर परचम लहराया और समाजवादी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस की बात करें तो सोनिया गांधी ही रायबरेली सीट से जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई थीं, जबकि राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट से चुनाव हार गए थे. बता दें कि इस चुनाव में बीएसपी-सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था.