उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे धामी ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा और अखिलेश बाबा की जोड़ी लोगों ने पहले भी देखी है, दोनों बाहर से पढ़ कर आए हैं. यह लोग इनकी जोड़ी कोई सरकार बनाने की जोड़ी नहीं है. यह जोड़ी इनके अस्तित्व को बचाने की जोड़ी है. अपने परिवारों को बचाने की जोड़ी है.'
सीएम धामी ने आगे कहा, 'राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट को छोड़कर पलायन कर गए, जहां पर कभी इंदिरा गांधी संजय गांधी चुनाव लड़ते थे उनके पिताजी चुनाव लड़ते थे पूरे परिवार की सीट मानी जाती थी और सीट से जाना कोई सामान्य घटना नहीं है. इसका अर्थ है कि उनके सर्वोच्च नेता युवराज अपनी सीट पर जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं. उनको पता था परिणाम क्या आने वाला है अपनी हार निश्चित मान रहे थे इसलिए छोड़कर भाग गए.एक दूसरे युवराज है जिनके परिवार के पांच- पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं, यह सभी दल सनातन विरोधी है.'
यह भी पढ़ें: Video: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्कूल बस में सवार बच्चों से की बात
राहुल गांधी और अखिलेश पर हमला
राहुल के लिखकर देने की मोदी पीएम नहीं बनेंगे के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी को पूरा देश गंभीरता से नहीं लेता है, वह बोलते बोलते कभी-कभी इतना आगे निकल जाते हैं कि मोदी जी का विरोध करते-करते देश के विरोध पर उतर जाते हैं. सीएम धामी ने कहा कि उनके नेता सनातन को डेंगू और मलेरिया कहते हैं और इनका कोई बयान नहीं आता. सीएम धामी ने कहा कि कन्नौज का चुनाव सुब्रत पाठक पहले भी जीत चुके हैं इस बार फिर कन्नौज इतिहास दोहराएगा.
केजरीवाल पर निशाना
राहुल गांधी के पीएम मोदी को डिबेट में आमंत्रित करने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा, 'राहुल गांधी अपने बारे में देश को ठीक से बताएं, तानाशाही की बात करते हैं. तानाशाही क्या होती है यह शायद उन्होंने अपनी दादी के शासनकाल में ठीक से अध्ययन नहीं किया जिसमें उन्होंने आपातकाल लगाया था, लोगों को जेल में बंद किया था, 100 से भी ज्यादा सरकार उन्होंने हटाई थी.'
केजरीवाल के बयान पर कि चुनाव के बाद योगी को हटा दिया जाएगा, सीएम धामी ने कहा, 'केजरीवाल अंतरिम जमानत पर आए हैं 2 तारीख तक उनको जमानत मिली है, अब वह भी लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. यह चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है वह देश के पीएम बनने वाले हैं पूरे 5 साल तक का पीएम रहेंगे, बड़े फैसले होंगे. उसके बाद वाला चुनाव अभियान उनके नेतृत्व में ही जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: कैसे चुनाव दर चुनाव उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन खोती गईं मायावती?
चार धामा यात्रा पर भी दिया बयान
चार धाम में अव्यवस्था के आरोपों पर CM धामी ने कहा कि चार धाम कोई सामान्य यात्रा नहीं है, वह कठिन यात्रा है पूरे देश के श्रद्धालु और तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में वहां आ रहे हैं और हम सबसे यहां अपील कर रहे हैं की अपनी ठीक प्रकार से बुकिंग पंजीकरण करवाने के बाद और मौसम की जानकारी लेने के बाद वहां आए.
उन्होंने कहा, 'शुरुआती दिनों में हम उसे ठीक करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं दो दिन पहले ही कपाट खुले हैं. जितनी कैपेसिटी है उससे कहीं ज्यादा श्रद्धालु एक साथ पहुंच गए हैं. बद्रीनाथ हो या केदारनाथ लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी चीज सामान्य किया जाए. कठिन यात्रा है सभी को सहयोग करना चाहिए. जो जिस रूप में सहयोग कर सकता है उसे करना चाहिए और कुछ सुझाव हो तो जरूर दें.'