लोकसभा चुनावों से पहले Aajtak अपने स्पेशल शो 'वंदे भारत' के जरिए जनता की नब्ज टटोलने का प्रयास कर रहा है. इस शो में आजतक के रिपोर्टर विभिन्न राज्यों के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातचीत करते हैं आगामी चुनावों के लिए उनका रुझान समझने की कोशिश करते हैं. पंजाब के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी आजतक के रिपोर्टर पहुंचे हैं और जनता से उनके प्रमुख मुद्दों, उनकी राजनीतिक पसंद-नापसंद के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.
आजतक के रिपोर्टर संजय शर्मा जनता की नब्ज टटोलने के लिए 'वंदे भारत' लेकर पंजाब के लुधियाना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे. यहां के लोगों से उन्होंने बातचीत की और आगामी आम चुनावों को लेकर उनकी राय जानी. इस दौरान उन्होंने वर्तमान जनप्रतिनिधियों के कार्यों के बारे में भी जनता से फीडबैक लिया. लुधियाना लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस और अकाली दल का दबदबा रहा है.
साल 2009 के लोकसभ चुनाव में लुधियाना से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सांसद चुने गए. 2014 और 2019 में कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू यहां से सांसद बने. अब देखना है इस बार किस पार्टी का उम्मीदवार यहां की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहता है. अगर हाल के चुनावी रुझानों की बात करें तो 2022 के पंजाब असेंबली इलेक्शन में आम आदमी पार्टी ने लुधियाना की 9 में से 8 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था.
यहां देखें पूरा शो