लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी. देश की जनता के मन में कौन है इसका पता लगाने के लिए आजतक की टीमें खास शो 'वंदे भारत' के जरिए देश के कोने-कोने में घूम रही हैं. इसी कड़ी में टीम रांची से हजारीबाग पहुंची. इस संसदीय क्षेत्र की जनता क्या चाहती है, उसके मुद्दे क्या है. आम वोटर की अपने नेता से क्या उम्मीदें हैं. टीम ने इसका पता लगाने की कोशिश की. रांची लोकसभा सीट की बात करें तो 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के संजय सेठ ने कांग्रेस के सुबोध कांत सहाय को 2.83 लाख वोटों से हराया था.
हजारीबाग लोकसभा सीट से जयंत सिन्हा सांसद हैं, उन्होंने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को 4.79 लाख वोटों से हराया था. हजारीबाग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए जाना जाता है, इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि यहां हजार बाग हुआ करते थे. बता दें कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं, यहां पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 12 और यूपीए ने 2 सीटें ही जीत सकी थी.
देखिए आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-