scorecardresearch
 

Vande Bharat: कोडरमा के मतदाताओं का क्या है मूड? जानें- झारखंड की 14 सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट

कोडरमा लोकसभा सीट पर 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने जेवीएम के बाबूलाल मरांडी को साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वह आरजेडी से बीजेपी में आई थीं. बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का गठन किया था.

Advertisement
X
 झारखंड की 14 सीटों पर चुनावी घमासान होना है
झारखंड की 14 सीटों पर चुनावी घमासान होना है

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. सूबे की एक लोकसभा सीट है कोडरमा. इस संसदीय क्षेत्र के वोटर्स का मूड जानने के लिए आजतक की टीम वहां पहुंची. यहां से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी सांसद हैं, जो केंद्र में शिक्षा राज्य मंत्री हैं. खास शो 'वंदे भारत' के जरिए टीम ने वोटर्स के मुद्दे और मिजाज जाना.

Advertisement

बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट पर 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने जेवीएम के बाबूलाल मरांडी को साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वह आरजेडी से बीजेपी में आई थीं. बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का गठन किया था. 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय किया. अब झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

कोडरमा में बीजेपी का दबदबा है, उसे चुनौती देने की कोशिश कर रहा विपक्ष बंटा हुआ है. इसी कोडरमा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दाखिल हुई थी. लेकिन कांग्रेस औऱ जेएमएम तय नहीं कर पाए कि यहां बीजेपी के खिलाफ किसका उम्मीदवार होगा.

देखिए आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-

 

Live TV

Advertisement
Advertisement