scorecardresearch
 

Vande Bharat: दावणगेरे के वोटर्स के मन में कौन? खास शो 'वंदे भारत' में जानें कर्नाटक के सियासी समीकरण

आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में रिपोर्टर देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं और लोगों के मन को टटोल रहे हैं. आजतक की टीम 320 किलोमीटर का सफर तय कर बेंगलुरु से दावणगेरे पहुंची. बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर चुनावी रण होना है
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर चुनावी रण होना है

लोकसभा चुनाव अब बेहद करीब हैं. देश की जनता किसे सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाएगी, ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन लोगों का मूड क्या है. वह किसके हाथ में देश सौंपना चाहते हैं. उनके मुद्दे क्या है. इसका पता लगाने के लिए आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में रिपोर्टर देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं और लोगों के मन को टटोल रहे हैं. आजतक की टीम 320 किलोमीटर का सफर तय कर बेंगलुरु से दावणगेरे पहुंची. बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक में पिछले साल यानी 2023 में 224 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135, बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. कर्नाटक के पिछले तीन लोकसभा चुनावों पर गौर करें तो 2019 के चुनावों में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 25 पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस, 1 पर जेडीएस और 1 सीट निर्दलीय के खाते में आई थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्गा से तो जेडीएस के नेता देवेगौड़ा तुंगपुर से चुनाव हार गए थे.

वहीं 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी को 17, कांग्रेस को 9 और जेडीएस को 2 सीटों पर जीत मिली थी, 2009 में बीजेपी ने 19, कांग्रेस ने 6 और जेडीएस ने 3 सीटों पर परचम लहराया था. इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस की कमान कर्नाटक के मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में हैं. वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने उत्तर बनाम दक्षिण की बड़ी लड़ाई छेड़ दी है.

Advertisement

देखिए आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-


 

Live TV

Advertisement
Advertisement