देश में चुनाव का माहौल शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. लेकिन वोटर्स के चुनावी मुद्दे क्या हैं, आमजन के मन में कौन है, इसकी नब्ज टटोलने के लिए आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में रिपोर्टर विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और लोगों से बातचीत कर उनका मूड जानने की कोशिश कर रहे हैं. आजतक की टीम 581 किलोमीटर का सफर तय करके मुंबई से मडगांव जंक्शन पहुंची. इस सफर के दौरान तीन लोकसभा क्षेत्र रायगढ़, रत्नागिरि सिंधुदुर्ग और नॉर्थ गोवा पड़े.
बात नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट की करें तो यहां 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता श्रीपद नाइक ने कांग्रेस लीडर रवि नाइक को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दोबारा श्रीपद नाइक पर भरोसा जताया और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा. श्रीपद नाइक ने कांग्रेस के गिरीश को हराया.
देखिए आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-