scorecardresearch
 

Vidisha Lok Sabha Election 2024: दिग्गज नेताओं वाली विदिशा सीट पर इस दिन होगी वोटिंग, क्या BJP के गढ़ को भेद पाएगी कांग्रेस?

Vidisha Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की बात करें तो इस राज्य में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. तीसरे चरण यानी 7 मई को बहुचर्चित विदिशा संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और राजगढ़ में भी इसी चरण में मतदान होगा. 

Advertisement
X
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान BJP के उम्मीदवार.
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान BJP के उम्मीदवार.

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है. 7 चरणों में आम चुनाव होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.  

Advertisement

मध्य प्रदेश की बात करें तो इस राज्य में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. तीसरे चरण यानी 7 मई को बहुचर्चित विदिशा संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और राजगढ़ में भी इसी चरण में मतदान होगा. 

तीसरे फेज के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी किया गया. नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी. नामांकन की जांच 20 अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी. 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.  
विदिशा लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं. खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.  

Advertisement

इस बार फिर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से उतारा है. जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक यहां अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया. आपको बता दें कि सिर्फ 1980 और 84 के आम चुनाव को छोड़ दें तो आजतक कांग्रेस ने विदिशा संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल नहीं कर पाई. 

शिवराज सिंह चौहान 1991 से लगातार विदिशा सीट से चुनाव जीत रहे थे. इसके बाद साल 2005 में वो राज्य के मुख्यमंत्री बने. उसके बाद उन्होंने बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ा. बुधनी विधानसभा क्षेत्र भी विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. विदिशा लोकसभा सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी (1991), सुषमा स्वराज (2009 और 2014) ने जीत हासिल की थी. पत्रकार रामनाथ गोयनका ने भी 1971 में चुनाव लड़ा था और जीते थे.  

यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024 Schedule: MP की 29 सीटों के लिए चार चरणों में होगी वोटिंग, देखिए मतदान की तारीखें

विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. भोजपुर, विदिशा, इच्छावर, सांची, बासौदा, खाटेगांव, सिलवनी, बुधनी यहां की सीटें हैं. इन 8 सीटों में से 7 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है.

सल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने विदिशा सीट पर 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल को पराजित किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement