चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. इसके तहत गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि कुल 26,20,040 मतदाता 26 अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से अगले लोकसभा सांसद का चुनाव करेंगे. इनकी संख्या साल 2019 की मतदाता संख्या से अधिक है. बता दें कि पांच साल पहले 22.97 लाख मतदाता थे. जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, नोएडा, दादरी, जेवर खुर्जा और सिकंदराबाद.
28 मार्च को अधिसूचना होगी जारी
उन्होंने कहा, खुर्जा और सिकंदराबाद निकटवर्ती बुलंदशहर जिले में आते हैं, लेकिन गौतम बौद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं. वर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है, जबकि उम्मीदवारी 8 अप्रैल तक वापस ली जा सकती है. 15 मार्च तक अपडेट किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में 7,59,418, दादरी में 7,04,502 और जेवर में 3,67,046 मतदाता हैं. सिकंदराबाद में 3,97,500 और खुर्जा में 3,91,574 मतदाता हैं.
24,223 पहली बार मतदाता
बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को छोड़कर गौतम बुद्ध नगर जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 18,30,966 है. आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 102 तीसरे लिंग के मतदाता, 10,502 दिव्यांग (अलग-अलग तरह से सक्षम) मतदाता, 24,223 पहली बार मतदाता और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के 26,353 मतदाता शामिल हैं.
महेश शर्मा दो बार से जीत रहे हैं चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महेश शर्मा ने 2019 और 2014 में गौतम बौद्ध नगर से लोकसभा चुनाव जीता. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2019 के चुनाव में पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13.89 लाख वोट पड़े, जिसमें 22.97 लाख मतदाता थे. आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में 19.86 लाख मतदाताओं में से 11.94 लाख ने वोट डाले थे. 2009 में, जो नवगठित निर्वाचन क्षेत्र का पहला संसदीय चुनाव था, 15.22 लाख मतदाताओं में से 7.38 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
बीजेपी से महेश शर्मा और सपा से महेंद्र नागर को मिली उम्मीदवारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट के लिए भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. लोकसभा चुनाव में यहां डॉक्टर बनाम डॉक्टर का मुकाबला देखने को मिलेगा. सपा ने इस सीट से महेंद्र सिंह नागर को टिकट दिया है, जिनका सामना बीजेपी के सांसद महेश शर्मा से होगा.