देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. दो चरण में 190 सीट पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें से चुनाव अधिकारियों ने 1563 आवेदनों को वैध पाया है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है, जिसमें कई वीवीआईपी कैंडिडेट्स शामिल हैं. आइए जानते हैं 7 मई को किसी राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव होना है.
तीसरे चरण में असम की 4 सीट, बिहार की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 7 सीट, मध्य प्रदेश की 9 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में एक-एक सीट, गोवा की 2 सीटे, कर्नाटक की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, गुजरात की 25 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग होनी है.
असम की इन सीटों पर होगा चुनाव
7 मई को तीसरे चरण में धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी में वोटिंग होगी. इससे पहले असम में की 14 में से 10 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हो चुका है.
महाराष्ट्र में 11 सीट पर होगा मतदान
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण (19 अप्रैल) में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर की सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले समेत 11 सीटों पर मतदान होगा.
कर्नाटक की इन 14 सीट पर होगी वोटिंग
कर्नाटक की 28 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में 7 मई को चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले दूसरे चरण में डुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीट पर वोटिंग हो चुकी है.
गुजरात की सभी सीटों पर होगा मतदान
गुजरात की सभी लोकसभा सीट कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड एक साथ तीसरे चरण में वोटिंग होनी है.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर चुनाव होगा.
इससे पहले 19 अप्रैल) में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा चुनाव पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और गाजियाबाद में चुनाव हुआ था.
इन VVIP सीटों पर भी होगी वोटिंग
95 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है, जिसमें कई वीआईपी सीटें शामिल हैं. इस कड़ी में सबसे पहले बीजेपी की पारंपरिक लोकसभा सीट गांधीनगर है. इस सीट बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह को दूसरी बार मैदान में उतारा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. अमित शाह से पहले इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दबदबा था.
डिंपल की अग्निपरीक्षा
समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है. इस सीट पर सपा ने अपनी मौजूदा सांसद डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. डिंपल ने इस सीट पर साल 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी है, लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में डिंपल को बीजेपी के सुब्रत पाठक ने शिकस्त दे दी थी.
NCP के दुर्ग में ननद-भाभी में मुकाबला
एनसीपी का दुर्ग मानी जाने वाली बारामती लोकसभा सीट पर इस बार समीकरण पूरी तरह से बदले हुए हैं. एनसीपी में टूट के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस सीट से एनसीपी (शरद पवार) ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के मैदान में उतारा है.
राजगढ़ में दिग्विजय की चुनौती
मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. दिग्विजय सिंह का मुकाबला यहां के दो बारे के बीजेपी सांसद रोडमल नागर से होगा. रोडमल नागर ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.
190 सीटों पर हो चुका है चुनाव
वहीं, दो चरणों में 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत कम रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं और सभी पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार को तेज कर दिया है.