scorecardresearch
 

एटा में 8 बार वोटिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, बूथ पर दोबारा मतदान के आदेश, लापरवाही पर चुनाव आयोग सख्त

एटा के एक मतदान केंद्र पर एक शख्स ने दावा किया है कि उसने 8 बार वोटिंग की है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने इसका वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी शेयर शेयर किया है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर लड़के का 8 बार वोट डालने के दावे वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लड़के का 8 बार वोट डालने के दावे वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है. इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, एटा के इस मतदान केंद्र पर एक शख्स ने दावा किया था कि उसने 8 बार वोटिंग की है. उसने इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है.

वोटिंग करने वाला गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद एटा जिले के नयागांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आठ बार मतदान करने वाले शख्स की पहचान खिरिया के पमारान गांव के राजन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने राजन को अरेस्ट कर लिया है.

CEO ने दिए यह निर्देश

1. मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

2. यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बाकी चरणों में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

क्या दिखाया गया है वीडियो में?
वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है. वह इस वीडियो में 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है.

सपा ने भी शेयर किया वीडियो
समाजवादी पार्टी X अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या-343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार भाजपा के पक्ष में वोट डाला गया. ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement