scorecardresearch
 

'हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं...,' लोकसभा चुनाव से पहले बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करवाने और आयकर के जरिए पार्टी पर भारी जुर्माना लगाने का आरोप लगाया. खड़गे का कहना था कि वे (BJP) सुप्रीम कोर्ट के बावजूद चुनावी बॉन्ड के जरिए प्राप्त हजारों करोड़ रुपये का खुलासा करने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी के चंदा की रकम फ्रीज कर दी गई है. अब हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी के चंदा की रकम फ्रीज कर दी गई है. अब हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी आर्थिक संकट से जूझ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बैंक खातों में दान किया गया पैसा रखा था, उसे बीजेपी सरकार ने फ्रीज करवा दिया है. आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने लोगों से देश में संविधान और लोकतंत्र को 'बचाने' के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में मजबूती से खड़े होने और कांग्रेस को जीत दिलाने का आह्वान किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, यह हमारी पार्टी का पैसा था, जो आप लोगों ने दान के रूप में दिया था, उन्होंने इसे फ्रीज कर दिया है और हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं. जबकि, वे (भाजपा) चुनावी बॉन्ड के बारे में खुलासा नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी चोरी सामने आ जाएगी. उनके गलत काम सामने आ जाएंगे, इसलिए उन्होंने जुलाई तक का समय मांगा है.

'आगामी चुनाव में गुलबर्गा के लोग गलती सुधारेंगे'

खड़गे ने मोदी पर गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम पीएम के नाम पर रखने का आरोप लगाया और कहा, आप अभी भी जीवित हैं. जब कोई व्यक्ति जीवित होता है तो उसके स्मारक नहीं बनाए जाते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि कालाबुरागी (गुलबर्गा) के लोगों ने अपनी गलती को सुधारने और आगामी चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने का फैसला किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'हर गरीब महिला को सालाना एक लाख रुपये', कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा

'2019 में गुलबर्गा से चुनाव हार गए थे खड़गे'

बताते चलें कि  2019 में गुलबर्गा में सीट पर खड़गे ने चुनाव लड़ा था और हार गए थे. खड़गे को बीजेपी के उमेश जाधव ने 95,452 वोटों के अंतर से हराया था. कई दशकों के राजनीतिक जीवन में खड़गे की यह पहली चुनावी हार थी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के प्रबंधन और इंडिया ब्लॉक के साथ समन्वय की भूमिका निभाने वाले खड़गे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बजाय पार्टी उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को मैदान में उतार सकती है. डोड्डामणि व्यवसायी हैं और शैक्षणिक संस्थानों का प्रबंधन भी करते हैं.

'बीजेपी संविधान के खिलाफ बोल रही है'

खड़गे का कहना था कि धोखा मत खाओ, वे (भाजपा) धोखेबाज हैं, झूठ बोलते हैं. वे सच्चाई छिपाते हैं और लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाते हैं. अंबेडकर ने कहा था कि लोगों को एकजुट रहना होगा और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी. अगर संविधान, स्वतंत्रता और एकता नहीं होगी तो यह देश फिर से गुलाम हो जाएगा और फिर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, भाजपा आजकल संविधान के खिलाफ बोल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड तो रद्द हो गए, जानिए अब पार्टियों को कैसे मिलेगा चंदा?

'तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है बीजेपी?'

खड़गे ने कहा, यह आपके अधिकार का मामला है. वे (भाजपा) संविधान को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी दावा तो करती है कि संविधान के खिलाफ बोलने वालों से उनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे (भाजपा और आरएसएस) ऐसे बयान देने वाले लोगों के पीछे खड़े हैं.

'मोदी के गुलबर्गा दौरे पर उठाए सवाल'

खड़गे ने संविधान में संशोधन के संबंध में बयान देने वाले बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े पर निशाना साधा और आगे कहा, संविधान ऐसे ही नहीं आया है. इसके पीछे बड़ी संख्या में लोगों का बलिदान है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री पर क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा, आने वाले दिनों में मोदी गुलबर्गा (कालाबुर्गी) और बीदर आ रहे हैं. गुलबर्गा एक तरह से उनके लिए 'केंद्र' बन गया है. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से 10 गुना ज्यादा चंदा BJP को, बसपा को 20 हजार से ज्यादा का एक भी डोनेशन नहीं, सबसे ज्यादा दिल्ली फिर गुजरात से...10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हाल ही में जब मैं उनसे (प्रधानमंत्री) मिला तो मैंने पूछा कि आप बार-बार गुलबर्गा क्यों जा रहे हैं? वहां भीषण गर्मी है और लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. उन्होंने (मोदी) कहा कि वहां बड़ी हवाई पट्टी है, इसलिए वो बार-बार गुलबर्गा आते हैं. मोदी का कहना था कि उन्हें लातूर, हैदराबाद की ओर और आसपास की अन्य जगहों पर जाना होता है, तब वो गुलबर्गा आते हैं. वो 18 मार्च को आ रहे हैं, लेकिन उन्हें (मोदी) गुलबर्गा के लिए भी कुछ देना चाहिए. उन्होंने या बीजेपी ने क्या किया है?

Live TV

Advertisement
Advertisement