पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Loksabha Seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को टिकट दिया था. हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बीजेपी इस सीट पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं जब इसको लेकर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़कर निकल गईं.
सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के खिलाफ आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच अक्षरा सिंह मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) पहुंची थीं. यहां जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी आपको आसनसोल से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि हाथ जोड़कर गाड़ी में बैठकर निकल गईं.
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बीजेपी आसनसोल से पवन सिंह की जगह किसी महिला उम्मीदवार को उतारने की प्लानिंग कर रही है. इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्षरा सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के सामने उतारा जा सकता है. अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वह बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी काफी लोकप्रिय हैं. इसके अलावा अगर पवन सिंह के साथ उनके संबंधों को छोड़ दें तो अक्षरा की छवि साफ-सुथरी है.
पवन सिंह ने जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में आसनसोल सीट पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को टिकट दिया था. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उसके बाद उन्होंने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से मुलाकात भी की. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे समय आने के बाद आपको बता दिया जाएगा.
यह पूछने पर कि क्या वह किसी और सीट से लड़ेंगे. इस पर पवन सिंह ने कहा कि जो भी होगा, अच्छा होगा. यह पूछने पर कि वह किसी सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा, मैं आपको उससे वाकिफ कराऊंगा.