कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय आज यानी 7 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं. बता दें कि वो इसी साल अगस्त महीने में रिटायर होने वाले थे.
अभिजीत गंगोपाध्याय ने न्यायपालिका से अपने इस्तीफे के वक्त राज्य की ममता सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए टीएमसी पर हमला बोला था.
किस सीट से लड़ेंगे चुनाव?
अपने इस्तीफे के बाद जब पत्रकारों ने पूर्व जज से सवाल पूछा कि आप किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने किसी भी सीट का नाम नहीं लिया. अब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि जस्टिस गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल के तामलुक संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'बीजेपी ने कॉमन फ्रेंड के जरिए कॉन्टैक्ट किया', कलकत्ता HC के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय आज होंगे भाजपा में शामिल
टीएमसी का गढ़ रही है यह सीट
अगर पिछले चुनावों की बात करें तो यह सीट राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रही है. साल 2009 से लगातार इस सीट पर टीएमसी की जीत होती रही है. ऐसे में अगर बीजेपी अभिजीत गंगोपाध्याय को इस सीट पर उतारती है, तो उनके लिए यह एक चुनौती जैसी स्थिति होगी.
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तामलुक सीट पर 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. उस वक्त सुवेंदु अधिकारी टीएमसी में थे. उनके टीएमसी छोड़ने के बाद साल 2016 के उपचुनाव में भी यहां से टीएमसी कैंडिडेट ने अपना परचम लहराया था.
यह भी पढ़ें: 'शर्म आती है कि मैं बंगाल में रह रहा हूं', संदेशखाली पर अधीर रंजन ने ममता सरकार पर किया हमला
साथी जज पर आरोपों की वजह से सुर्खियों में रहे
पिछले दिनों जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के अपने सहयोगी जज जस्टिस सौमेन सेन पर 'राज्य के सत्ताधारी दल के लिए काम करने' का आरोप लगाया. जस्टिस गंगोपाध्याय ने यह आरोप तब लगाया था जब एक डिवीजन बेंच का हिस्सा रहे जस्टिस सौमेन सेन ने पुलिस को एक केस से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के अपने आदेश पर रोक लगा दी थी.