scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Exit Poll Results 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में BJP को 26-31 सीटें, देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जून 2024, 11:51 PM IST

West Bengal Exit Poll Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातों चरणों की वोटिंग आज ही पूरी हुई है. अब चार जून के दिन का इंतजार है, जब सभी की किस्मत का पिटारा खुलेगा और ये सामने आएगा कि जनता जनार्दन ने किसे स्पष्ट जनादेश दिया है, लेकिन इससे पहले देखिए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल और जानिए कि पश्चिम बंगाल में क्या होने वाला है?

West Bengal Exit Poll Result West Bengal Exit Poll Result

West Bengal Exit Poll Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी अब समाप्ति की ओर है और बाकी है रिजल्ट का दिन, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आपके सामने पेश कर रहा है, वो आंकड़े जिनसे एक तस्वीर बन सकती है कि चार जून का मिजाज कैसा रहने वाला है. 

इससे पहले एक नजर साल साल 2019 के लोकसभा चुनाव पर डाल लेते हैं. साल 2019 में बीजेपी ने 40.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 42 में से 18 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी. टीएमसी ने 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें जीती थीं. कांग्रेस पार्टी 5.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटों पर विजयी रही थी. इस पर पश्चिम बंगाल में के नतीजों में क्या होने वाला है, यहां देखिए West Bengal Exit Poll Results 2024 Live

9:16 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: पश्चिम बंगाल में क्या रहा एग्जिट पोल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर NDA के वोट शेयर की बात करें तो 46% रहा, वहीं TMC के वोट शेयर की बात करें तो 40 फीसदी वोट तृणमूल के पक्ष में डाले गए हैं. राज्य में इंडिया गठबंधन में सहमित नहीं बन सकी थी. TMC और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 

BJP की सीटें- 26-31

TMC की सीटें- 11-14

INDIA की सीटें- 0-2

9:13 PM (8 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में 46 फीसदी वोट शेयर, बीते साल के मुकाबले 5 फीसदी बढ़ोतरी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल सामने आ गया है. यहां 46 फीसदी वोट शेयर सामने आया है. पांच फीसदी बढ़ोतरी यहां के वोट शेयर में दिखाई दे रही है. 

9:10 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: पश्चिम बंगाल में किसका चलेगा जोर? अभी देखिए गुजरात का Exit Poll

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

एग्जिट पोल में एक-एक करके राज्यवार आंकड़े सामने आ रहे हैं. थोड़ी ही देर में पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल भी सामने आने वाला है. इससे पहले गुजरात का एग्जिट पोल सामने आया है. उस पर एक नजर डालते है. गुजरात में NDA को 63 फीसदी वोट शेयर मिला है. इसके अलावा INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है.

8:36 PM (8 महीने पहले)

एग्जिट पोल ने बताया तमिलनाडु का चुनावी हाल, थोड़ी ही देर में पश्चिम बंगाल के भी नतीजे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Exit Poll में तमिलनाडु का चुनावी हाल सामने आ गया है. इसके मुताबिक, तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिल रही हैं. वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं. थोड़ी ही देर में पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल भी सामने आ रहा है.
 

Advertisement
8:26 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: पिछले चुनाव में कितने सही रहे एग्जिट पोल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

2009 के लोकसभा चुनाव में भी NDA और UPA में कड़ी टक्कर होने की बात कही गई. लेकिन जब नतीजे आए तो UPA ने 262 और NDA ने 159 सीटें जीतीं. 2014 और 2019 के आम चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए. दोनों ही बार एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था और नतीजों में भी यही रहा. 2014 में बीजेपी ने 282 और 2019 में 303 सीटें जीतीं.

हालांकि, 20 साल पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे और चुनावी नतीजे एकदम उलट थे. तब एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और NDA की सरकार बनेगी, लेकिन जब नतीजे आए तो NDA 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और 189 पर सिमट गया. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और UPA की सरकार बनी.

थोड़ी ही देर में पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल भी सामने होगा 

8:01 PM (8 महीने पहले)

कैसे सामने आए एगजिट पोल के आंकड़े, कुछ देर में पश्चिम बंगाल की बात

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

देश की नब्ज टटोलने के लिए इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. इस दौरान देश की 543 लोकसभा और 3607 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 5.8 लाख लोगों से बातचीत की.

7:04 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में किसे कहां से दिया था टिकट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

इस चुनाव में वैसे तो कांग्रेस और टीएमसी इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन ये गठबंधन पश्चिम बंगाल में नहीं है. लिहाजा कांग्रेस ने यहां पर अपने उम्मीदवार भी उतारे हैं. कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर सीट से चुनाव लड़े हैं. इसके अलावा रायगंज से अली इमरान रम्ज (विक्टर), मालदा उत्तर से मुस्ताक आलम और जंगीपुर से मोहम्मद मुर्तोजा हुसैन को टिकट मिली थी, उन्होंने चुनाव लड़ा है.

6:08 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: भाजपा ने किसे कहां से बनाया है उम्मीदवार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी से डॉ. जयंत रॉय, दार्जिलिंग से राजू बिष्ट. रायंगज से कार्तिक पॉल, जंगीपुर से धनंजय घोष, कृष्णानगर से अमृता रॉय, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, दम दम से शिलभद्र दत्त, बारासात से स्वपन मजूमदार, बशीरहाट से रेखा पात्रा, मथुरापुर (अजा) से अशोक पुरकैत, कोलकाता दक्षिण से देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर से डॉ. तापस रॉय, उलूबेरिया से अरुण उदल पॉल चौधरी, श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस, आरामबाग (अजा) अरुप कांति दीगर, तामलुक से अभिजीत गंगोपाध्याय, मेदिनीपुरसे अग्निमित्र पॉल, बर्धमान पूर्व (अजा) अशीम कुमार सरकार, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष को चुनावी मैदान में उतारा है.

6:00 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll ReTsults: किन प्रत्याशियों की साख दांव पर, जानिए किस सीट से कौन है प्रमुख चेहरा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टीएमसी ने इस चुनाव में अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से उतारा है. मुर्शिदाबाद की बहरामपुर सीट से यूसुफ पठान, दुर्गापुर-बर्धमान सीट से कीर्ति आजाद और आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है. कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा ने चुनाव लड़ा है. हुगली सीट से रचना बंदोपाध्याय मैदान में हैं. ये सारी टीएमसी की प्रमुख सीटें हैं, जिन पर प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है. इन सभी सीटों पर क्या परिणाम आ सकते हैं, टीएमसी के इन प्रत्याशियों को जीत मिलेगी, या विरोधी दलों से शिकस्त, इन सभी के बारे में जानकारी देगा सबसे बड़े चुनाव का एग्जिट पोल, जो थोड़ी देर में आपके सामने पेश होने वाला है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में आप पश्चिम बंगाल का हाल जान पाएंगे.

Advertisement
4:43 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: कैसा रहा था साल 2019 में पश्चिम बंगाल का लोकसभा चुनाव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

West Bengal Exit Poll Results: पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई थी. 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं, वहीं, बीजेपी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 18 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट कर रह गई. इस रोमांचक मुकाबले में राज्य में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हुए चुनावों में बीजेपी 40.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ उभरी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी के हिस्से में 43.7 प्रतिशत वोट शेयर आए थे.

4:41 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में हुई वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

West Bengal Exit Poll Results: चुनाव आयोग ने बीते 16 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. इस दौरान सामने आया था कि पश्चिम बंगाल की सीटों पर सातों चरणों में वोटिंग होगी. यहां 42 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है, बल्कि 9 बड़ी और जरूरी सीटों पर सातवें चरण में ही वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे चरण में तो सिर्फ 3-3 सीटों पर ही वोटिंग हुई. इसके बाद के चरणों में लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाई गई थी. 

4:30 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल का क्या हाल? थोड़ी देर में आएगा एग्जिट पोल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

West Bengal Exit Poll Results: सबसे बड़े चुनाव का एग्जिट पोल थोड़ी देर में आपके सामने पेश होने वाला है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में आप पश्चिम बंगाल का हाल जान पाएंगे. यहां TMC, कांग्रेस और बीजेपी तीनों के ही बीच कड़ा मुकाबला रहा है. TMC भले ही इंडिया गठबंधन में शामिल है, लेकिन ये गठबंधन पश्चिम बंगाल के लिए नहीं है. उधर, चुनाव में इस बार संदेशखाली फैक्टर भी असर डाल सकता है. इन सभी घटकों के मिलने से चुनाव परिणाम कैसा रहने वाला है और किसके पक्ष में जाने वाला है, इसका सटीक अंदाजा आप इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से लगा पाएंगे. थोड़ी ही देर में आएगा एग्जिट पोल

Advertisement
Advertisement