देश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है. इससे एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
पूर्वी बर्धमान के केतुग्राम इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेख अपने घर वापस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के लिए सीपीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हिंसा और रक्तपात के अपने 34 साल के शासनकाल की तरह ही सीपीआई (एम) ने केतुग्राम में हमारे पार्टी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी. मिंटू शेख चुनावी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे कि तभी क्रूड बम से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. बंगाल से पत्ता साफ होने के बाद सीपीएम का अब एक ही एजेंडा है, लोगों को आतंकित करने के काले दिनों को वापस लाना. हम चुनाव आयोग से तुरंत इस पर एक्शन लेने का आग्रह करते हैं.