scorecardresearch
 

जब BJP से गठबंधन के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने सुनाया लालू यादव और क्लिंटन से जुड़ा किस्सा

पंचायत आजतक में शिरकत करते हुए इल्जिता मुफ्ती ने कहा,' मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले. मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'

Advertisement
X
पंचायत आजतक के मंच पर इल्तिजा मुफ्ती
पंचायत आजतक के मंच पर इल्तिजा मुफ्ती

पीडीपी नेता और बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही इल्तिजा मुफ्ती ने आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शिरकत और तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जैसा राज्य में दिखाना चाह रही है, वैसे हालात नहीं हैं.

Advertisement

नए कश्मीर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए इल्तिजा ने कहा, 'मैं जब अपने प्रचार अभियान के दौरान लोगों से मिल रही हूं तोआप यकीन नहीं करेंगे कि बहुत सारी औरतें होंगी जो कैमरा पर रोती हैं और कहती हैं कि उन्हें पुलिस ले गई है और उन पर यूएपीए लगा दिया गया है.जेल में कितने साल से हैं.'

बिल क्लिंटन और लालू से जुड़ा किस्सा सुनाया

बीजेपी से पीडीपी  के गठबंधन करने के सवाल पर इल्तिजा ने कहा,  'मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले, मोदी ने जी ने उनके साथ किया किया वो फोटो भी सबके सामने है. बांकी लोगों का मैं क्या बोलूं. मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं थोड़ी दबंग किस्म की हूं, महबूबा जी थोड़ी इमोशनल...', क्यों बोलीं इल्तिजा मुफ्ती?

इल्तिजा ने कहा, 'मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे. मैं एक जोक बताऊंगी कि लालू जी को भेजा जाता है अमेरिका में बिल क्लिंटन के पास क्योंकि बिल क्लिंटन लालू जी को अंग्रेजी सिखाएंगे. दो महीने बाद वहां जब मीडिया पहुंचती है तो बिल क्लिंटन टेबल पर पांव रखे होते हैं और कहते हैं ललवा पान कहां है... तो हमने सोचा हम मोदी जी को बदलेंगे, उन्होंने तो पूरे इंडिया को बदल दिया. '

इल्तिजा ने कहा, 'हमने सोचा हम उनको एक सेक्युलर माइंडसेट करेंगे या मॉडरेट करेंगे, पूरी इंडिया ही पागल हो गई, कहने का मतलब है कि मुसलमान, मुसलमान, कोविड स्प्रेडर..मुफ्ती  साहब की नियत तो साफ थी. उन्होंने (मुफ्ती मोहम्मद सईद) वाजपेयी जी के साथ काम किया. आप देखिए वाजपेयी जी लाहौर बस लेकर गए कोई कांग्रेस का प्राइम मिनिस्टर भी करेगा, नहीं.. हमने सोचा कि हम बीजेपी को मॉडरेट करेंगे लेकिन उन्होंने तो बांकियों को पागल कर दिया.'

यह भी पढ़ें: 'अब क्यों मिली बेल?' इंजीनियर राशिद की पॉलिटिक्स पर इल्तिजा मुफ्ती के सवाल

जमात के सवाल पर कही ये बात

जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ना क्या आपके लिए खतरा है? इस पर इल्तिजा ने कहा, 'जमात अगर चुनाव लड़ना चाहती है तो क्या दिक्कत है. जमात कितना अच्छा काम करती है बच्चों को स्कूल में शिक्षा मुफ्त देती है. लेकिन उनके जो कैंडिडेट हैं, उनका अलग बैकग्राउंड है, आप देखिए वो किस पार्टी से आ रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement