बीजेपी के मुकेश दलाल पिछले 12 साल में निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं. वह शायद भाजपा के पहले उम्मीदवार हैं जिन्होंने संसदीय चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की है. सात चरणों में चल रहे लोकसभा चुनाव में यह भारतीय जनता पार्टी की पहली जीत है. कांग्रेस ने नीलेश कुंभानी को सूरत लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. उनकी उम्मीदवारी एक दिन पहले खारिज कर दी गई थी, क्योंकि जिला रिटर्निंग अधिकारी ने प्रथम दृष्टया प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाई थीं.
कौन हैं मुकेश दलाल?
वह साल 1981 से भाजपा से जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. मुकेश भाजपा युवा मोर्चा में भी काम कर चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल सूरत शहर भाजपा के महासचिव और SDCA समिति के सदस्य हैं. वह सूरत नगर निगम (SMC) के स्थायी समिति अध्यक्ष रह चुके हैं. वह भाजपा के शहर कार्यकारी सदस्य, सूरत नगर निगम में 3 बार पार्षद, 4 बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे हैं. वह पिछले तीन साल से शहर भाजपा के महासचिव रहे हैं. वह सूरत पीपल्स को ऑपरेटिव बैंक के चैयरमैन भी रह चुके हैं. उनको भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल का करीबी और भरोसेमंद माना जाता है.
एफिडेविट में किया संपत्ति का खुलासा
पिछले वित्त वर्ष में उनकी सालाना आय 14,22,530 रुपये रही. उनके एफिडेविट के अनुसार उनकी चल संपत्ति 3.16 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 6.15 करोड़ रुपये है. उन पर 1.16 करोड़ रुपये की लोन है. मुकेश दलाल के पास उनकी खुद की दो गाड़ियां हैं. 3.5 लाख रुपये की होंडा सिटी और 4.45 लाख रुपये की मारुति सुजुकी इग्निस है. उनके पास 8.56 लाख रुपये कीमत का 130 ग्राम सोना और हीरे के जेवर हैं. जब कि उनकी पत्नी के पास 23.70 लाख का 360 ग्राम सोना और हीरे के जेवर हैं. उनकी पत्नी की चल संपत्ति 2.47 करोड़ रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति 3.93 करोड़ की है. मुकेश कपड़ा उद्योग के साथ जुड़े हैं और उन्होंने अपनी आय के मुख्य स्रोत में अपने व्यापार को बताया है. मुकेश दलाल ने एमबीए (फाइनेंस) किया है और उनके पास एलएलबी की डिग्री भी है. वह बनिया समुदाय से आते हैं.
सूरत सीट पर अन्य सभी उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिस कारण बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता माना गया. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में 10 भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे.
संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी: राहुल गांधी
मुकेश दलाल के निर्विरोध सांसद चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, 'तानाशाह की असली सूरत एक बार फिर देश के सामने है. जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है. मैं एक बार फिर कह रहा हूं- यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है.'