scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 (Telangana Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
TRS 9 76,96,848 41.3
BJP 4 36,26,173 19.5
INC 3 54,96,686 29.5
AIMIM 1 5,17,471 2.8
NOTA 0 1,90,798 1.0
IND 0 5,86,559 3.1
Others 0 5,28,360 2.8

Total 1.9cr votes were polled.

460 candidates contested in 17 seats.

AP, Telangana Lok Sabha Election Phase 4 Live: हैदराबाद सीट पर शाम 5 बजे तक 40% से भी कम हुआ मतदान

13 मई 2024

Andhra Pradesh Telangana Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मतदान खत्म हो गया है. आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आम चुनाव खत्म हो गया है. तेलंगाना में कुल 525 और आंध्र प्रदेश में 454 उम्मीदवार मैदान में थे. देश में अगले तीन चरण 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

हैदराबाद: मतदान के बीच मुस्लिम महिलाओं का ID चेक करती दिखीं माधवी लता, वीडियो आया सामने

13 मई 2024

हैदराबाद में आज मतदान हो रहा है. बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पोलिंग बूथ के अंदर खुद ही मुस्लिम महिला मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड चेक करती हुई दिख रही हैं. वो उनसे सवाल भी पूछ रही हैं.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

Telangana Lok Sabha Chunav 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में डाला वोट, लोगों से की भारी मतदान की अपील

13 मई 2024

Telangana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान है. हैदराबाद से AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला. इसके बाद उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की. ओवैसी ने कहा कि वोट के इस्तेमाल से लोकतंत्र को मजबूत करें. देखें ये वीडियो.

चौथे चरण का चुनाव, किसका चलेगा दांव... कन्नौज, हैदराबाद, बेगूसराय समेत 96 सीटों पर आज होगी वोटिंग

12 मई 2024

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Updates: पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़क के दोनों ओर समर्थक रहे मौजूद

12 मई 2024

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रोड शो किया. भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो एक किलोमीटर बढ़ाया गया. पहले 2.5 किमी का रोड शो था.

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लखनऊ में SP, BSP और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

11 मई 2024

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है.

96 लोकसभा सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, चौथे चरण में अखिलेश, ओवैसी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

11 मई 2024

13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. 19 अप्रैल से अब तक तीन चरणों में 285 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान होना है.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement