scorecardresearch
 
Advertisement

आगरा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Agra (SC) Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Sp Singh Baghel

    BJP

    599397
  • LOST

    Suresh Chand Kardam

    SP

    328103
  • LOST

    Pooja Amrohi

    BSP

    176474
  • LOST

    Nota

    NOTA

    7014
  • LOST

    Aram Singh

    PPI(D)

    4143
  • LOST

    Kuldeep Kumar

    BKPP

    2002
  • LOST

    Mahendra Singh

    IND

    1785
  • LOST

    Pooja

    IND

    1370
  • LOST

    Sarvesh Kumar

    BMJP

    1133
  • LOST

    Ambedakari Hasanuram

    IND

    933
  • LOST

    Jitendra Gautam

    LPRAP

    782
  • LOST

    Chandra Pal

    ADRSP

    643
loader-gif

ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा उत्तर प्रदेश में चर्चित लोकसभा सीटों में शामिल है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस संसदीय सीट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. मोदी की तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने प्रचार की शुरुआत यहीं से ही की. इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली तक पहुंच के लिए आगरा संसदीय सीट की क्या अहमियत है. 

आगरा को दलित और मुस्लिम वोटरों का गढ़ माना जाता है. यहां करीब 37 फीसदी वोटर दलित और मुस्लिम ही हैं. आगरा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा (एतमादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और जलेसर) सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

आगरा संसदीय सीट के इतिहास की बात करें तो एक समय में यह कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो दशकों में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी या समाजवादी पार्टी ही जीतती रही है. 1952 से लेकर 1971 तक यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि इमरजेंसी के बाद देश में कांग्रेस विरोधी लहर में चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय लोक दल ने जीत हासिल की.

हालांकि, उसके बाद हुए लगातार दो चुनाव 1980 और1984 में कांग्रेस ने जीत के साथ वापसी की, लेकिन उसके बाद कांग्रेस दोबारा इस सीट पर वापसी नहीं कर सकी. 1989 में जनता दल ने इस सीट पर कब्जा किया. 90 के दशक में रामलहर के बाद देश में हुए लगातार तीन लोकसभा चुनाव 1991, 1996 और 1998 में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीती. 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने चुनाव जीता था.

2019 का जनादेश

आगरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल 6,46,875 वोटों से आगे रहे, उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी को हराया था. मनोज कुमार सोनी को 4,35,329 को वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के नेता प्रीत हरित को महज 45,149 वोट मिल पाए थे.  इस चुनाव में कुल 60 फीसदी वोटिंग हुआ थी.

2014 का जनादेश

2014 लोकसभा चुनाव में आगरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया ने 5,83,716 वोटों से जीत हासिल की था. बसपा के प्रत्याशी नारायण सिंह सुमन 2,83,453 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, सपा के नेता महाराज सिंह धनगर 1,34,708 वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस के उपेन्द्र सिंह 34,834 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Satyapal Singh Baghel

img
BJP
वोट6,46,875
विजेता पार्टी का वोट %56.5 %
जीत अंतर %18.5 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Manoj Kumar Soni

    BSP

    4,35,329
  • Preeta Harit

    INC

    45,149
  • Nota

    NOTA

    5,817
  • Chandra Pal

    ADRSP

    2,802
  • Ambedkari Hasnuram Ambedkari

    IND

    2,768
  • Babu Lal

    IND

    2,381
  • Ramji Lal Vidhyarthi

    PECP

    1,468
  • Himanshi

    LOGAP

    1,408
  • Raja

    RVYP

    1,326
Advertisement
Advertisement
Advertisement