Sp Singh Baghel
BJP
Suresh Chand Kardam
SP
Pooja Amrohi
BSP
Nota
NOTA
Aram Singh
PPI(D)
Kuldeep Kumar
BKPP
Mahendra Singh
IND
Pooja
IND
Sarvesh Kumar
BMJP
Ambedakari Hasanuram
IND
Jitendra Gautam
LPRAP
Chandra Pal
ADRSP
Agra Election Result Announced: BJP उम्मीदवार SP Singh Baghel बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
BJP SP Singh Baghel ने बनाई बढ़त, जानिए Agra लोकसभा सीट का हाल
Agra Election Results: BJP प्रत्याशी SP Singh Baghel ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 118429 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Agra Election Results में BJP प्रत्याशी SP Singh Baghel का दबदबा, मिले 370950 वोट
BJP प्रत्याशी SP Singh Baghel विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 370950 वोट्स
Agra में BJP प्रत्याशी SP Singh Baghel जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा उत्तर प्रदेश में चर्चित लोकसभा सीटों में शामिल है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस संसदीय सीट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. मोदी की तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने प्रचार की शुरुआत यहीं से ही की. इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली तक पहुंच के लिए आगरा संसदीय सीट की क्या अहमियत है. 
आगरा को दलित और मुस्लिम वोटरों का गढ़ माना जाता है. यहां करीब 37 फीसदी वोटर दलित और मुस्लिम ही हैं. आगरा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा (एतमादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और जलेसर) सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
आगरा संसदीय सीट के इतिहास की बात करें तो एक समय में यह कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो दशकों में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी या समाजवादी पार्टी ही जीतती रही है. 1952 से लेकर 1971 तक यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि इमरजेंसी के बाद देश में कांग्रेस विरोधी लहर में चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय लोक दल ने जीत हासिल की.
हालांकि, उसके बाद हुए लगातार दो चुनाव 1980 और1984 में कांग्रेस ने जीत के साथ वापसी की, लेकिन उसके बाद कांग्रेस दोबारा इस सीट पर वापसी नहीं कर सकी. 1989 में जनता दल ने इस सीट पर कब्जा किया. 90 के दशक में रामलहर के बाद देश में हुए लगातार तीन लोकसभा चुनाव 1991, 1996 और 1998 में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीती. 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने चुनाव जीता था.
2019 का जनादेश
आगरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल 6,46,875 वोटों से आगे रहे, उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी को हराया था. मनोज कुमार सोनी को 4,35,329 को वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के नेता प्रीत हरित को महज 45,149 वोट मिल पाए थे.  इस चुनाव में कुल 60 फीसदी वोटिंग हुआ थी.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में आगरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया ने 5,83,716 वोटों से जीत हासिल की था. बसपा के प्रत्याशी नारायण सिंह सुमन 2,83,453 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, सपा के नेता महाराज सिंह धनगर 1,34,708 वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस के उपेन्द्र सिंह 34,834 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
Manoj Kumar Soni
BSP
Preeta Harit
INC
Nota
NOTA
Chandra Pal
ADRSP
Ambedkari Hasnuram Ambedkari
IND
Babu Lal
IND
Ramji Lal Vidhyarthi
PECP
Himanshi
LOGAP
Raja
RVYP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.