scorecardresearch
 
Advertisement

अमरोहा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Amroha Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Kanwar Singh Tanwar

    BJP

    476506
  • LOST

    Kunwar Danish Ali

    INC

    447836
  • LOST

    Mujahid Husain

    BSP

    164099
  • LOST

    Nota

    NOTA

    5900
  • LOST

    Dhanish

    IND

    3617
  • LOST

    Suresh

    IND

    2717
  • LOST

    Jeetpal Rana

    IND

    2556
  • LOST

    Suhel Haider

    ABHPP

    2504
  • LOST

    Narendra Singh

    IND

    1779
  • LOST

    Naeemuddin

    IND

    1004
  • LOST

    Kushagra

    IND

    858
  • LOST

    Kashif Husain

    IND

    679
  • LOST

    Kumdesh Kumar

    IND

    635
loader-gif

गंगा के दोनों किनारों को एक करती अमरोहा लोकसभा लगभग 16 लाख वोटरों को खुद में संजोए हुए है. श्रीकृष्ण और कौरव पांडवों की कर्मभूमि का ये इलाका ऐतिहासिक नजरिए से बड़ा महत्वपूर्ण है, जहां श्रीकृष्ण के कदमों पर उगे कदंब के पेड़ और सैकड़ों बीघा जमीन पर बना वासुदेव तीर्थ और राजा सगर के सौ पुत्रों का मुक्ति धाम गढ़मुक्तेश्वर स्थित है. यहां लाल और काले अलग-अलग पत्थरों द्वारा बने विशाल कुएं हैं जो आकर्षण का केंद्र है. अमरोहा में देश ही नहीं दुनिया भर में सबसे बड़े कन्या गुरुकुल स्थित है, जहां की छात्राओं ने तीरंदाजी में पदक जीत कर अमरोहा को नई पहचान दी. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन चौहान और मोहम्मद शमी ने अमरोहा लोकसभा की पहचान को और बुलंद किया है तो वहीं बॉलीवुड में कमाल अमरोही और जॉन एलिया ने अपने शायरी से अमरोहा को साहित्य की दौड़ में शामिल कराया.  

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख वोटर हैं, इनमें से 8,29,446 वोटर पुरुष और 7,14,796 महिला वोटर हैं. इस सीट पर दलित, सैनी और जाट वोटर अधिक संख्या में हैं, मुस्लिम वोटरों की संख्या 20 फीसदी से ऊपर है. जाट, सैनी और खड़गवंशी भी मुस्लिम दलित गठजोड़ को बराबरी की टक्कर देते हैं. अमरोहा लोकसभा हमेशा ही बाहरी प्रत्याशियों के कब्जे में रही है. अमरोहा लोकसभा सीट के संसदीय इतिहास की बात करें तो 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर शुरुआती तीन बार कांग्रेस ने और इसके बाद दो बार सीपीआई ने जीत दर्ज की थी. 1977 और 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस और 1989 में एक बार फिर जनता दल को जीत मिली. 1991 के बाद 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान सांसद चुने गए.

इस लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों में वर्चस्व रखने वाली समाजवादी पार्टी महज एक बार 1996 में चुनाव जीत सकी है. 1999 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर राशिद अल्वी ने चुनाव जीता था. 2004 में यह सीट निर्दलीय और 2009 में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के खाते में गई.   

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें- लधनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर और गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं. 

2019 का जनादेश

2019 अमरोहा लोकसभा चुनाव में बीएसपी के दानिश अली को 6,01,082 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने इस सीट से रहे बीजेपी के सासंद कंवर सिंह तंवर को हराया. 2014 के विजेयता कंवर सिंह तंवर को 5,37,834 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सचिन चौधरी को मात्र 12,510 वोट ही मिल पाए थे.

2014 का जनादेश

2014 में अमरोहा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कंवर सिंह तंवर जीते थें. उन्होंने समाजवादी पार्टी के हुमैरा अख्तर को करीब 1 लाख मतों के अंतर से हराया था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे पंद्रह फीसदी वोट मिला था. बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 5,28,880 (48.3%), सपा के हुमैरा अख्तर को 3,70,666 (33.8%) और बसपा के फरहत हसन को 1,62,983 (14.9%) वोट मिले थे.

कंवर सिंह तंवर देश के सबसे अमीर सांसदों में गिने जाते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियां रखने का काफी शौक है. इनके काफिले में लैंड क्रूज, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 2014 में वह पहली बार सांसद चुने गए. 2011 में कंवर सिंह तंवर के बेटे की शादी हुई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बेटे की शादी में करोड़ों का खर्च हुआ था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Kunwar Danish Ali

img
BSP
वोट6,01,082
विजेता पार्टी का वोट %51.4 %
जीत अंतर %5.4 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Kanwar Singh Tanwar

    BJP

    5,37,834
  • Sachin Choudhary

    INC

    12,510
  • Nota

    NOTA

    6,617
  • Vikar Ahmad

    IND

    3,649
  • (kunwar) Robin Tyagi

    IND

    2,056
  • Rajpal Singh

    IND

    1,392
  • Rajpal Singh Saini

    JASD

    1,164
  • Akhtar

    IND

    979
  • Matloob Ahmad

    PSPL

    954
  • Naresh Kumar

    IND

    945
Advertisement
Advertisement
Advertisement