Dharmendra Yadav
SP
Dinesh Nirahua
BJP
Mashhod Sabeeha Ansari
BSP
Nota
NOTA
Ravindra Nath Sharma
MADP
Paras Yadav
JANRP
Shashidhar
IND
Mahendra Nath Yadav
MSP
Vijay Kumar
IND
Pankaj Kumar Yadav
IND
Azamgarh लोकसभा सीट पर Dharmendra Yadav को मिली बड़ी जीत, 161035 वोटोंं से Dinesh Nirahua को किया पराजित
SP Dharmendra Yadav ने बनाई बढ़त, जानिए Azamgarh लोकसभा सीट का हाल
SP प्रत्याशी Dharmendra Yadav विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 353686 वोट्स
Azamgarh में SP प्रत्याशी Dharmendra Yadav जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
Azamgarh Election Results में SP प्रत्याशी Dharmendra Yadav का दबदबा, मिले 316655 वोट
Azamgarh Election Results: SP प्रत्याशी Dharmendra Yadav ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 112567 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
तमसा नदी के तट पर स्थित आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित ऐतिहासिक स्थान है. यह जिला मऊ, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जिले की सीमा से लगा हुआ है. आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में एक है. आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा आती है. इस लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,38,930 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 9,70, 935 तो वहीं महिला मतदाता 8,67, 968 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या भी 30 से ऊपर है. इस लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा यादव ओबीसी, मुस्लिम और दलित हैं, जिसमे 21% यादव ओबीसी, 19% दलित और 17% मुस्लिम हैं. बाकी भूमिहार, ठाकुर, ब्राह्मण, कायस्थ की संख्या 4 से 8 फीसदी है.  
आजमगढ़ को उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है. आजमगढ़ संसदीय सीट प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से एक है और 59वें नंबर की सीट है. आजमगढ़ संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर शामिल है और यहां से बीजेपी के खाते में एक भी विधानसभा सीट नहीं है. 
कौशल साम्राज्य का हिस्सा रहे आजमगढ़ को प्रशासनिक रूप से ब्रिटिश हुकूमत ने 1832 में जनपद बनाया. बेहद समृद्ध व गौरवशाली इतिहास वाले इस जनपद की इस संसदीय क्षेत्र का राजनीतिक इतिहास भी शानदार रहा है. 1994 में आजमगढ़ जिला मंडल मुख्यालय घोषित किया गया.  
काशी और अवध के मध्य की भूमि कहे जाने वाले आजमगढ़ की धरती ऋषि-मुनियों साहित्यकारों की धरती के नाम से जाना जाता है. जहां के प्रमुख स्थान देवल दत्ता, दुर्वासा आश्रम और चंद्रमा ऋषि आश्रम है. यह स्थान राहुल सांस्कृत्यायन, हरिऔध, लक्ष्मीनारायण मिश्र, कैफी आजमी, अल्लामा शिब्ली के लिए भी जानी जाती है.
राजनीतिक रूप से आजमगढ़ में किसी खास पार्टी या व्यक्ति के लहर का प्रभाव नहीं रहा है. 1978 में जब देश में कांग्रेस के खिलाफ लहर थी तब उपचुनाव में कांग्रेस की मोहसिना किदवई को जीत मिली. 90 के दशक में जिस वक्त पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ बीपी सिंह अपने पक्ष में लहर बनाएं थे तब यहां जनता दल और बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. समय के साथ साथ सपा और बसपा के गठबंधन के समय से लेकर अब तक आजमगढ़ में बारी-बारी से दोनों ने बराबरी की जीत हासिल की. 
2022 उपचुनाव का जनादेश
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद आजमगढ़ सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया. उपचुनाव में आजमगढ़ सीट से  बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने 3,12,768 वोटों के साथ जीत हासिल की. एसपी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव 3,04,089 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बसपा के नेता शाह आलम 2,66,210 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थें. 
2019 का जनादेश
2019 चुनाव में आजमगढ़ सीट पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव 6,21,578 वोटों से जीते थें. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ 3,61,704 को वोट मिले और एसबीएसपी के नेता अभिमन्यु सिंह सनी को 10,078 मिले थे. इस चुनाव में 56 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मुकाबला समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के रमाकांत यादव के बीच हुआ था. मुलायम को 3,40,306 (35.4%) मिले जबकि रमाकांत को 277,102 (28.9%) के पक्ष में वोट आए. बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली 266,528 (27.8%) मत हासिल कर तीसरे और कांग्रेस के अरविंद कुमार जयसवाल 17,950 (1.9 फीसदी) वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे.
इन मतदाताओं में से 9,60,218 (56.4%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 5,660 (0.3%) लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया. आजमगढ़ के इतिहास में 2014 में पहली बार किसी पार्टी (मुलायम) के अध्यक्ष ने इस सीट से चुनाव लड़ा था.
Dinesh Lal Yadav Nirahua
BJP
Abhimanyu Singh Sunny
SBSP
Nota
NOTA
Anil Singh
RUC
Dr. Rajeev Pandey
IND
Pramod Tiwari
JKIP
Mohinder Kumar
SADA
Rajiv Talwar
IND
Budhi Ram
IND
Rajaram Gond
IND
Gaurav Singh
IND
Gorakhram Nishad
IND
Pawan Singh Samrat
AJPI
Ehsan Ahmed
NAP
Arvind Kumar Pandey
NEP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी जंग तेज हो गई है. एक तरफ डिंपल यादव अपने देवर धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार कर रही हैं, तो दूसरी तरफ देवरानी अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निरहुआ के लिए रोड शो करने वाली हैं. डिंपल यादव का भोजपुरी में दिया गया भाषण वायरल हो रहा है. इसके बीच, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए वोट मांगेंगी. देखें वीडियो.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने किया बीजेपी पर वार. इस वीडियो में देखें क्या बोले तमाम पार्टियों के प्रवक्ता.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का बड़ा बयान, आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने आजतक के साथ खास बातचीत में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने यादव समुदाय के वोट बैंक पर भी बात की और बीजेपी के यादव के रूप में अपनी पहचान बताई.