Anand Kumar
BJP
Ramesh Chandra
SP
Dr. Brijesh Kumar
BSP
Nota
NOTA
Arvind Kumar
BHAP®
Ramesh Balmiki
IND
Bechulal
IND
Janardan Gond
IND
Ram Milan
SARPSP
Rinku Sahani
RADD
Jagram
IND
BJP उम्मीदवार Anand Kumar बने Bahraich लोकसभा सीट के विजेता
Bahraich लोकसभा सीट पर BJP और SP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Bahraich पर BJP और SP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
BJP और SP में मुकाबला, Bahraich लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Bahraich लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 19944 वोटोंं का अंतर!
Bahraich सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 19944 वोटोंं का अंतर!
बहराइच उत्तर प्रदेश का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिला है.  2011 की जनगणना के अनुसार, बहराइच जिले की कुल आबादी 34.9 लाख है जिसमें 18.4 लाख (53%) पुरुष और 16.4 लाख (47%) महिलाओं की आबादी है. इसमें से 85% आबादी सामान्य वर्ग की और 15 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है.
धर्म आधारित आबादी पर नजर डाली जाए तो 66% लोग हिंदू और 34% मुस्लिम समुदाय से आते हैं. लिंगानुपात के आधार पर प्रति हजार पुरुषों पर 892 महिलाएं हैं. इस जिले की साक्षरता दर बेहद दयनीय है और यहां की आधी से कम आबादी ही साक्षर है. 49% साक्षर आबादी में पुरुषों की 58% पुरुष और 39% महिलाओं की आबादी साक्षर है.
बहराइच जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र (बल्हा, नानपारा, मटेरा, महासी और बहराइच) आते हैं, जिसमें बल्हा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 
बहराइच संसदीय सीट उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में और प्रदेश के 17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से एक है और यह 56वें नंबर की सीट है. यह क्षेत्र महान स्वतंत्रता सेनानी रफी अहमद किदवई की जन्म और कर्मस्थली के रूप में जाना जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल 2 मुस्लिम नेताओं में अबुल कलाम आजाद के अलावा अहमद भी शामिल थे.
2019 का जनादेश
इस सीट पर 56.46% मतदान दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट से 10  उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में बीजेपी के अक्षयबर लाल ने जीत हासिल की, उन्हें 5,25,982 वोट मिले थे. तो वहीं सपा के शब्बीर अहमद को 3,97,230 वोट मिल और कांग्रेस के सावित्री बाई फुले को महज 34,454 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से जीत हासिल की थी. तब इस संसदीय क्षेत्र में कुल 16,38,645 मतदाता थे जिसमें 8,82,776 पुरुष और 7,55,869 महिला मतदाता थीं. इनमें से 9,34,263 (57.0%) लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 13,498 (0.8%) लोगों ने नोटा के पक्ष में वोट किया.
बहराइच लोकसभा सीट पर 10 उम्मीदवारों ने अपनी चुनौती पेश की जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी की सावित्री बाई फुले और समाजवादी पार्टी के शब्बीर अहमद के बीच रहा. सावित्री बाई फुले ने 4,32,392 (46.3%) और शब्बीर अहमद ने 3,36,747 (36.0%) वोट हासिल किए. इस आधार पर फुले ने यह चुनाव 95,645 (10.2%) मतों के अंतर से जीत लिया.
बसपा के डॉक्टर विजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे जबकि कांग्रेस के कमांडो कमल किशोर चौथे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी यहां पांचवें नंबर पर रही थी.
Shabbir Balmiki
SP
Savitri Bai Phule
INC
Nota
NOTA
Janardan Gond
IND
Shivnandan
IND
Jagdish Kumar Singh
PSPL
Rinku Sahani
SHS
Gur Prasad
IND
Maujilal
RJAPU
Ram Sagar
RTKP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.