Sanatan Pandey
SP
Neeraj Shekhar
BJP
Lallan Singh Yadav
BSP
Nota
NOTA
Sumeshwar
IND
Sheshnath
IND
Ravi Patel
SARPSP
Ramnivas Gond
GGP
Surya Bali Prasad
ASPKR
Ranjana
IND
Ashok Gupta
IND
Manindr
IND
Avadhesh Verma
IND
Prakash Kumar
IND
SP उम्मीदवार Sanatan Pandey बने Ballia लोकसभा सीट के विजेता
Ballia पर SP और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Ballia सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
SP और BJP में मुकाबला, Ballia लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Ballia का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर SP उम्मीदवार Sanatan Pandey ने बनाई बढ़त
Ballia सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश के संसदीय सफर में बलिया लोकसभा का अपना अहम योगदान है. इस धरती ने कई महान हस्तियों से देश को नवाजा है. मंगल पांडे, चित्तू पांडे, जय प्रकाश नारायण और हजारी प्रसाद द्विवेदी समेत कई विभूतियों के अलावा एक प्रधानमंत्री (चंद्रशेखर) भी देश को दिया. प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में शामिल बलिया (72वीं संख्या) आजाद हिंदुस्तान में शुरुआत से ही लोकसभा क्षेत्र के रूप में शामिल रहा है. यह क्षेत्र पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कर्मभूमि के नाम से जानी जाती है. यहां का राजनीतिक इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है. यह शहर गंगा और सरयू नदी के किनारे बसा है.
बलिया जिले की आबादी 32.4 लाख है जो उत्तर प्रदेश का 29वां सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला है. क्षेत्रफल के लिहाज से यूपी का 31वां जिला है. 32.4 लाख की आबादी में पुरुषों की संख्या 52 फीसदी (16.7 लाख) और महिलाओं की संख्या 15.7 लाख (48%) है. कुल आबादी में 81 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है, जबकि 15% आबादी अनुसूचित जाति और 3% आबादी अनुसूचित जनजाति की है.
धर्म पर आधारित आबादी के आधार पर देखा जाए तो 92.79% लोग हिंदू हैं जबकि यहां पर 6.61 फीसदी मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं. इसके अलावा ईसाइयों की करीब 4 हजार आबादी भी बलिया में निवास करती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 पुरुषों पर 937 महिलाएं हैं. सामान्य वर्ग में यह औसत 940 है तो अनुसूचित जनजातियों की आबादी 938 है. यहां की साक्षरता दर 71 फीसदी (81 फीसदी पुरुष और 60 फीसदी महिलाएं) है.
बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा (फेफना, बलिया नगर, बैरिया, जहूराबाद और मोहम्मदाबाद) क्षेत्र आते हैं और यह सभी पांचों सीट सामान्य वर्ग के लिए है.
2019 का जनादेश
बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 4,69,114 वोटों से जीते
सपा के सनातन पांडे को 4,53,595 वोट मिले
एसबीएसपी के विनोद को 35,900 वोट मिले
2014 का जनादेश
2014 में बलिया में हुए लोकसभा चुनाव में 17,68,271 इलेक्टर्स थे जिसमें 53.29 फीसदी (9,42,211) मतदाताओं ने 1,757 पोलिंग बूथ में जाकर वोटिंग में हिस्सा लिया था. 15 प्रत्याशियों के बीच हुए इस चुनाव में बीजेपी के भरत सिंह ने 38.18 फीसदी (3,59,758) वोट हासिल किया और उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सपा के नीरज शेखर के  1,39,434 मतों के अंतर से हराया था.
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को चुनाव में 2,20,324 मत (23.38%) हासिल हुए. बसपा के उम्मीदवार वीरेंद्र चौथे स्थान पर रहे.
Sanatan Pandey
SP
Vinod
SBSP
Nota
NOTA
Major Ramesh Chandra Upadhyay
IND
Arvind
BJNP
Gopal Ram Kharwar
GGP
Janmejay Kumar Prajapati
BSSPA
Seema Chauhan
JANKRPR
Om Prakash Pandey
IND
Uday Prakash
JRPA
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.